यूपी लोक सेवा आयोग के नए परीक्षा नियंत्रक ने कार्यभार संभाल लिया है. परीक्षा नियंत्रक अरविन्द कुमार मिश्रा ने यूपी लोकसेवा आयोग पहुंचकर पदभार ग्रहण किया है. पूर्व परीक्षा नियंत्रक अंजू लता कटियार को जेल भेजने के बाद इनकी तैनाती योगी सरकार ने की है.
यह भी पढ़ें- दिल्ली से तीन कॉल गर्ल को नोएडा ले जाकर 9 लोगों ने किया गैंग रेप, 7 गिरफ्तार, 2 फरार
एलटी भर्ती 2018 पेपर लीक प्रकरण में एसटीएफ ने अंजू कटियार को जेल भेजा है. अरविंद कुमार मिश्रा सीनियर पीसीएस अधिकारी हैं.
एलटी ग्रेड पेपर लीक
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) की एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा के पेपर लीक होने के बाद कोलकाता के प्रिंटिंग प्रेस मामलिक कौशिक को गिरफ्तार किया गया था. कौशिक से पूछताछ के बाद एसटीएफ ने परीक्षा नियंत्रक अंजू लता कटियार को वाराणसी से गिरफ्तार किया था.
यह भी पढ़ें- PM मोदी की डिनर पार्टी आज, अखिलेश यादव ने जाने से किया इनकार, कहा...
हालांकि गिरफ्तारी का पीसीएस एसोसिएशन ने विरोध किया था. हिरासत में होने के कारण अंजू लता कटियार स्वतः ही निलंबित हो गईं. जिसके बाद सरकार ने नए परीक्षा नियंत्रक की नियुक्ति की है.
HIGHLIGHTS
- पेपर लीक मामले में पूर्व परीक्षा नियंत्रक जेल में हैं
- गिरफ्तारी का पीसीएस एसोसिएशन ने किया था विरोध
- अरविंद मिश्रा सीनियर पीसीएस अधिकारी हैं