Advertisment

UP में आने वाली है बंपर भर्ती, UPSRTC करने जा रहा है कई नियुक्तियां, हो जाएं तैयार

UPSRTC Recruitment: उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम में नौकरी की इच्छा रखने वाले युवाओं के लिए खुशखबरी है. यूपी रोडवेज में जल्द ही बड़े पैमाने पर बंपर भर्ती होने जा रही है. इसके जरिए बसों के संचालन की सुविधा को और बेहतर बनाया जाएगा.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
UP Roadways recruitment
Advertisment

उत्तर प्रदेश के युवाओं के लिए खुशखबरी है. यहां यूपी सरकार 15 हजार पदों पर भर्तियां शुरू करने जा रही है. उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम अगले महीने से ड्राइवरों और कंडक्टरों को भर्ती करेगा. अक्टूबर के महीने से 10 हजार कंडक्टर और 5000 ड्राइवर को भर्ती कर रोडवेज के बसों के संचालन की सुविधा को और बेहतर बनाया जाएगा. उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम आउटसोर्सिंग के जरिए भर्तियां की जाएंगी. इसमें ड्राइवरों और कंडक्टरों को दो वर्दी के लिए 1,800 रुपए दिए जाएंगे जो की अक्टूबर के पहले सप्ताह तक मिल जाएगा. 

महिलाओं के लिए भी है खास 

उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम ने कौशल विकास मिशन के साथ एक एमओयू भी किया है ताकि परिचालकों की भर्ती में महिलाओं की भर्ती में भागीदारी बढ़ सके. बता दें कि राज्य सड़क परिवहन निगम ने एक बैठक की थी जिसमें कई पहलुओं पर चर्चा हुई थी. इसके साथ ही बसों के बेहतर और नियमित संचालन को लेकर परिवहन विभाग 15 दिवसीय कार्यशाला का भी आयोजन कर रहा है.  

मृतक के आश्रितों का भी रखा है ध्यान

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग और अधीनस्थ सेवा चयन आयोग से भी नियमित विभागीय भर्तियां की जायेंगी. इसके अलावा मृतक आश्रितों की भर्ती के लिए शासन को 30 सितंबर तक बैलेंस शीट भेजे जाने का निर्णय लिया गया है. बता दें कि 100 चिन्हित बस स्टेशनों में से 91 पर अभी तक डिस्प्ले बोर्ड भी लगाया जा चुके हैं, जिससे यात्रियों को बसों की आवाजाही की सही और सटीक जानकारी मिलेगी. इसके अलावा जानकारी देने के लिए अत्याधुनिक तकनीक का उपयोग भी किया जाएगा. 

यूपी में 4500 नई बसें दौड़ेंगी

यूपीएसआरटीसी के एमडी मासूम अली सरवर ने बताया कि प्रदेश में 4500 नई बसें आएंगी, 7000 लगाई जानी हैं. प्रदूषणमुक्त कुम्भ के लिए, डीजल की जगह इलेक्ट्रिक बसों का संचालन किया जाएगा. बसें बेहतरीन व्यवस्था के साथ होंगी. उन्होंने बताया कि 120 और बसों को खरीदा जाएगा, 100 का आर्डर हो चुका है. प्रोटोटाइप का अफसर निरीक्षण कर चुके हैं. 3000 बसें अनुबंधित हैं. 9500 अपनी फ्लीट है. इन्हीं शर्तों पर 5000 ई बसों को लेंगे. ग्रीन रूट आइडेंटिफाई किये गए हैं. बस अड्डों का विकास एयरपोर्ट की तर्ज पर किया जाएगा. बिना किसी चार्ज के  सुविधाएं दी जाएंगी. पीपीपी मॉडल में इसका खासा ध्यान रखा गया है.

UP News UP UP Roadways UPSRTC up latest news in hindi
Advertisment
Advertisment