योगी आदित्यनाथ सरकार ने सोमवार को उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा आयोग (यूपीएसएससी) का गठन किया और सेवानिवृत्त नौकरशाह सी. बी. पालीवाल को इसका चेयरमैन बनाया। यूपीएसएससी के अन्य सदस्य कुमार अग्रवाल, सीमा रानी, हृदय नारायण राव और ओंकार प्रसाद मिश्रा हैं।
एक आधिकारिक प्रवक्ता ने कहा, 'मुख्य सचिव राजीव कुमार ने मुख्यमंत्री के निर्देश के अनुसार सेवा चयन आयोग का गठन किया।'
सरकार ने पिछले वर्ष अगस्त में आयोग गठन को लेकर प्रस्ताव मांगा था।
चेयरमैन का पद लंबे समय से खाली पड़ा हुआ था। पुष्ट सूत्रों के मुताबिक यूपीएसएससी के गठन से बड़े पैमाने पर भर्तियों का रास्ता साफ हुआ है।
पालीवाल ने इससे पहले राज्य और केंद्र में कई महत्वपूर्ण विभागों को संभाला है और वर्ष 2010 में भारतीय इस्पात प्राधिकरण (सेल) के मुख्य सतर्कता आधिकारी भी बनाए गए थे।
और पढ़ेंः अखिलेश ने कन्नौज से लोकसभा चुनाव लड़ने का संकेत दिया
Source : IANS