केंद्रीय सुरक्षा बल CISF की तर्ज पर उत्तर प्रदेश में बनेगी UPSSF, प्रमुख स्थलों की सुरक्षा का होगा जिम्मा

सीआईएसएफ पर तर्ज पर ही यूपीएसएसएफ को ट्रेनिंग दी जाएगी. पहले चरण में उत्तर प्रदेश पुलिस की स्पेशल फोर्स पीएसी से इस बल की पांच बटालियन का गठन किया जाएगा.

author-image
Dalchand Kumar
New Update
CM Yogi Adityanath

केंद्रीय सुरक्षा बल CISF की तर्ज पर उत्तर प्रदेश में बनेगी UPSSF( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) की तर्क पर उत्तर प्रदेश में उत्तर प्रदेश विशेष सुरक्षा बल (यूपीएसएसएफ) बनाया जाएगा. यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार ने केंद्रीय सीआईएसएफ की फोर्स की तर्ज पर यूपीएसएसएफ का गठन करने का फैसला किया है. यह फोर्स मेट्रो रेल, एयरपोर्ट, औद्योगिक संस्थान, बैंक समेत अन्य वित्तीय संस्थाओं और ऐतिहासिक, धार्मिक, तीर्थ स्थलों की सुरक्षा करेगी. इसके गठन को लेकर काफी लंबे समय से चर्चा चल रही थी.

यह भी पढ़ें: कपिल सिब्बल बोले, PM मोदी चीनी घुसपैठ की सार्वजनिक रूप से निंदा करें, हम साथ खड़े हैं

सीआईएसएफ पर तर्ज पर ही यूपीएसएसएफ को ट्रेनिंग दी जाएगी. पहले चरण में उत्तर प्रदेश पुलिस की स्पेशल फोर्स पीएसी से इस बल की पांच बटालियन का गठन किया जाएगा. इस विशेष सुरक्षा बल का मुख्यालय लखनऊ में बनाया जाएगा. बता दें कि उत्तर प्रदेश में इस फोर्स के गठन को लेकर काफी लंबे समय से चर्चा चल रही थी. यूपी में अलग-अलग कोर्ट में हुई घटनाओं के बाद इलाहाबाद हाईकोर्ट की बेंच ने भी स्वत: संज्ञान लेते हुए सरकार को स्पेशल फोर्स के गठन के आदेश दिए थे.

यह भी पढ़ें: चीन के बाद अब नेपाल भी बिछा रहा भारतीय सीमा तक सड़कों का जाल, हेलिपैड भी तैयार

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का कहना है कि इसके लिए जल्द ही ड्राफ्ट तैयार कर प्रस्ताव देने के निर्देश दिए हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्तमान समय की मांग के अनुसार मेट्रो रेल, एयरपोर्ट, औद्योगिक संस्थानों, बैंकों और अन्य वित्तीय संस्थानों के साथ जिला न्यायालयों की सुरक्षा के लिए विशेष प्रशिक्षित बल की जरूरत होती है. इस कारण यूपीएसएसएफ की स्पेशल ट्रेनिंग कराई जाएगी. इसमें आधुनिक सुरक्षा प्रणाली और सुरक्षा उपकरणों की जानकारी दी जाएगी.

यह वीडियो देखें: 

Yogi Adityanath कंगना रनाउत को CISF कर्मी ने मारा थप्पड़ Uttar Pradesh UPSSF
Advertisment
Advertisment
Advertisment