सैफई स्थित उत्तर प्रदेश यूनिवर्सिटी ऑफ मेडिकल साइंसेज में पहुंचे 150 से अधिक नए छात्रों को रैगिंग के कारण अपने सिर का मुंडन कराना पड़ गया. रैगिंग के इस कथित मामले में छात्रों को मुंडन कराकर विश्वविद्यालय परिसर में परेड कराई गई. परिसर में मुंडन किए छात्रों द्वारा की जा रही परेड की एक वीडियो क्लिप मंगलवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो गई.
यह भी पढ़ें -
नया दाखिला लेकर पहुंचे इन छात्रों को बॉलीवुड की लोकप्रिय फिल्म 'थ्री इडियट्स' के एक दृश्य 'हुजूर तोहफा कबूल है' की तरह झुककर गुनगुनाने के लिए कहा गया था. विश्वविद्यालय के कुलपति राज कुमार ने आश्वासन दिया है कि दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. सैफई पूर्व मुख्यमंत्रियों और समाजवादी पार्टी के नेताओं मुलायम सिंह यादव और अखिलेश यादव का पैतृक गांव है. सुप्रीम कोर्ट द्वारा हालांकि रैगिंग पर पूर्णतया प्रतिबंध लगाया गया है. बावजूद इसके शिक्षण संस्थानों में अक्सर ऐसी घटनाएं देखने को मिलती रहती हैं.
Source : आईएनएस