Advertisment

उत्तर प्रदेश की 2 राज्यसभा सीटों पर उपचुनाव का ऐलान, 23 सितंबर को होगा मतदान

चुनाव आयोग ने गुरुवार को कहा कि इस महीने समाजवादी पार्टी के दो सांसदों के इस्तीफे के बाद अब उत्तर प्रदेश की दो राज्यसभा सीटों पर उपचुनाव होंगे.

author-image
Deepak Pandey
New Update
उत्तर प्रदेश की 2 राज्यसभा सीटों पर उपचुनाव का ऐलान, 23 सितंबर को होगा मतदान

प्रतीकात्मक फोटो

Advertisment

चुनाव आयोग ने गुरुवार को कहा कि इस महीने समाजवादी पार्टी के दो सांसदों के इस्तीफे के बाद अब उत्तर प्रदेश की दो राज्यसभा सीटों पर 23 सितंबर को उपचुनाव होंगे. चुनाव आयोग ने उपचुनाव को लेकर गुरुवार को अधिसूचना जारी की. अगस्त के पहले हफ्ते में समाजवादी पार्टी के दो सांसदों सुरेंद्र सिंह नागर और संजय सेठ ने इस्तीफा दे दिया था. नागर ने दो अगस्त को और सेठी ने पांच अगस्त को इस्तीफा दिया था.

यह भी पढ़ेंःनापाक पाकिस्तान ने फिर अलापा कश्मीर राग, कहा- शुक्रवार को लोग घरों से बाहर निकले

दोनों ही सांसदों का कार्यकाल जुलाई 2022 में खत्म हो रहा था. अपने इस्तीफे के बाद दोनों नेता 10 अगस्त को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हो गए. नागर दो बार के सांसद हैं और उन्होंने पूर्व में गौतम बुद्ध नगर लोकसभा सीट का प्रतिनिधित्व किया था. वहीं, सेठ उत्तर प्रदेश में स्थित एक रियल एस्टेट डेवलपर हैं और समाजवादी पार्टी के कोषाध्यक्ष रह चुके हैं.

यह भी पढ़ेंःसावधान पाकिस्तान, भारतीय वायुसेना के पास आ रहे हैं सुखोई और मिग के उन्नत संस्करण

अनुमान लगाया जा रहा है कि भाजपा नागर और सेठ, दोनों को ही उपचुनावों में मैदान में उतार सकती है. इन दोनों नेताओं के इस्तीफे के बाद अब समाजवादी पार्टी के सदस्यों की संख्या राज्यसभा में घटकर सिर्फ 10 हो गई है. उच्च सदन में भाजपा के सबसे अधिक 78 सदस्य हैं.

Source : आईएएनएस

BJP Uttar Pradesh election commission UP BSP SP By Election rajya sabha seat akhliesh yadav Cm Yogi Adithyanath
Advertisment
Advertisment
Advertisment