Advertisment

उत्तर प्रदेशः बीते 24 घंटे में कोरोना से 372 की मौत, 28076 नए संक्रमित

उत्तर प्रदेश में अब तक कुल चार करोड़ 25 लाख 649 टेस्ट हो चुके हैं. बीते 24 घंटे में 2,41, 403 टेस्ट हुए हैं. स्वास्थ्य विभाग के आकंड़ों के अनुसार प्रदेश में लखनऊ में 25, कानपुर में 31 और हापुड़ में 30 मरीजों की मौत हुई है.

author-image
Ravindra Singh
New Update
COVID-19

कोरोना टेस्ट ( Photo Credit : फाइल )

Advertisment

उत्तर प्रदेश (UP) में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण (Corona Virus Infection) के 28,076 नए संक्रमित मरीज मिले हैं. साथ ही 372 संक्रमित मरीजों की मौत हो गई. उत्तर प्रदेश में अब तक कुल चार करोड़ 25 लाख 649 टेस्ट हो चुके हैं. बीते 24 घंटे में 2,41, 403 टेस्ट हुए हैं. स्वास्थ्य विभाग के आकंड़ों के अनुसार प्रदेश में लखनऊ में 25, कानपुर में 31 और हापुड़ में 30 मरीजों की मौत हुई है. पिछले 24 घंटे में 33,117 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए हैं. प्रदेश में इस समय 2,54,118 कुल एक्टिव केस हैं. पिछले 24 घंटे में 33,117 संक्रमित मरीज ठीक होकर अस्पताल से घर पहुंच गए.

हालांकि उत्तर प्रदेश में कोरोना से मरने वालों की संख्या में कमी नहीं हो रही है. शुक्रवार को भी 372 मरीजों की मौत हो गई. इससे पहले गुरुवार और बुधवार को महामारी के इस वायरस ने क्रमश: 357 व 353 लोगों की जान ले ली है.  राजधानी लखनऊ में कोरोना संक्रमित नए मिले मरीजों की संख्या में कुछ बढ़ोतरी दर्ज की गई है. गुरुवार को जहां लखनऊ में 1,865 नए रोगी मिले थे वहीं, शुक्रवार को यह संख्या बढ़कर 1982 हो गई.

पिछले 24 घंटे में लखनऊ में 3,746 लोग कोरोना को मत दे दी है. इन सबके बावजूद अभी भी लखनऊ में संक्रमित मरीजों की संख्या सबसे अधिक है. यहा अभी भी 28,035 सक्रिय केस हैं. पिछले 24 घंटे में लखनऊ में 25 लोगों की मौत हो गई है. पिछले 24 घंटे में 2,41,403 मरीजों की कोरोना संक्रमण की जांच हुई. इसमें 28076 मरीज संक्रमित मिले हैं. कोरोना से मरने वाले मरीजों का आंकड़ा शुक्रवार को 372 पर पहुंच गया.

कानपुर में सबसे ज्यादा 31 कोरोना मरीजों और लखनऊ में 25 कोरोना मरीजों की मौत हो गई. वहीं अगर बात हापुड़ की करें तो वहां भी 30 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो गई.  सीएम योगी आदित्यनाथ के गृहनगर गोरखपुर की बात करें तो वहां भी कोरोना संक्रमण से 15 मरीजों की मौत हो गई है, हरदोई में 16 कोरोना संक्रमित मरीजों की जान गई तो वहीं मेरठ और गौतमबुद्धनगर में 12-12 कोरोना संक्रमित मरीजों की मृत्यु हो गई. प्रयागराज में 11 व गाजीपुर में 18 मरीजों की मौत हुई.

Source : IANS

Uttar Pradesh कोरोनावायरस Yogi Government योगी आदित्यनाथ Up government यूपी सरकार योगी सरकार Covid Case Corona Cases increase in UP Death from COVID-19 in UP
Advertisment
Advertisment
Advertisment