उत्तर प्रदेश सरकार ने सोमवार को बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक विद्यालयों में 31,277 शिक्षकों की भर्ती को हरी झण्डी दे दी है. इसके लिए 31,277 अभ्यर्थियों की जिला आवंटन सूची जारी कर दी गई है. इन शिक्षकों को 16 अक्टूबर को नियुक्ति पत्र मिलेगा. इस तरह नवरात्रि से पहले मुख्यमंत्री ने हजारों शिक्षकों को जो लंबे समय से अपनी नियुक्ति का इंतजार कर रहे थे, उन्हें बड़ा तोहफा दिया है. माध्यमिक शिक्षा विभाग भी 3,317 सहायक अध्यापकों को 16 अक्टूबर को ही नियुक्ति पत्र जारी करेगा. इस तरह देखा जाए तो 16 अक्टूबर को कुल 34,478 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र मिलेंगे.
सचिव बेसिक शिक्षा परिषद, प्रताप सिंह बघेल ने बताया 31,277 की अंतिम सूची जारी हुई है. एनआईसी 13 अक्टूबर को जिलों में सूची भेजेगी. इसके बाद 14 व 15 अक्टूबर को जिलों में काउंसिलिंग होगी. इसके बाद 16 अक्टूबर को नियुक्ति पत्र का वितरण होगा. शिक्षक भर्ती के 31,277 अभ्यर्थियों में 15,933 सामान्य, 8,513 ओबीसी, 6615 एससी तथा 216 एसटी वर्ग के हैं.
बेसिक शिक्षा विभाग में सहायक अध्यापक के कुल 69,000 पदों की रिक्तियों के सापेक्ष मैरिट व आरक्षण के आधार पर प्रथम चरण में 31,277 पदों पर नियुक्तियां की जा रही हैं. 31,277 अभ्यर्थियों की अंतिम चयन सूची वेबसाइट पर अपलोड है. इसके लिए जिलों में 14 व 15 अक्टूबर को काउंसिलिंग होगी. इसके बाद 16 अक्टूबर को नियुक्ति पत्र दिया जाएगा.
अभ्यर्थी परिषद की वेबसाइट पर इसे देख सकेंगे. जिलों में नियुक्ति के लिए काउंसिलिंग कराने की तारीखें व अन्य निर्देश भी जारी हो सकते हैं. परिषदीय प्राथमिक स्कूलों में 69,000 सहायक अध्यापकों की जगह 31,661 पदों पर चयन होना है, क्योंकि सुप्रीम कोर्ट में भर्ती के कटऑफ अंक प्रकरण की सुनवाई पूरी हो चुकी है और फैसला सुरक्षित है. इसके पहले शीर्ष कोर्ट ने 21 मई को 37,339 पदों को छोड़कर शेष पदों पर भर्ती करने के लिए राज्य सरकार को छूट दी थी, क्योंकि भर्ती की लिखित परीक्षा में 45,357 शिक्षामित्रों ने आवेदन किया. उनमें से 8,018 शिक्षामित्र उत्तीर्ण हो गए थे, बाकी चयन से दूर हैं.
(IANS इनपुट के साथ)
Source : News Nation Bureau