Viral: अलीगढ़ में सामने आई बड़ी लापरवाही, पोस्टमॉर्टम के लिए आई थी लाश कुत्ते ने चबाई

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में मॉर्चरी विभाग की बड़ी लापरवाही का वीडियो वायरल होने के बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया है।

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
Viral: अलीगढ़ में सामने आई बड़ी लापरवाही, पोस्टमॉर्टम के लिए आई थी लाश कुत्ते ने चबाई

प्रतीकात्मक चित्र

Advertisment

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में मॉर्चरी विभाग की बड़ी लापरवाही का वीडियो वायरल होने के बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया है।

सोशल मीडियो पर वायरल हो रहे इस वीडियो के अनुसार मॉर्चरी के बाहर पोस्टमॉर्टम के लिए आई लाश को कुत्ता नोचता दिखाई दे रहा है। लेकिन लाश के पास न तो कोई रिश्तेदार था और न ही अस्पताल का कोई कर्मचारी।

गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले ही अलीगढ़ के पोस्टमॉर्टम हाउस का नवीनीकरण हुआ था। इसका उद्देश्य रही था कि यहां पोस्टमॉर्टम के लिए आने वाली लाशों को ठीक से रखा जाए। उनको जानवरों से और सड़ने से बचाया जाए लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ।

पोस्टमॉर्टम हाउस में लाशें रखने के लिए फ्रीजर हैं लेकिन यहां लाश खुले में बाहर रख दी गई।

यह भी पढ़ें: J&K: पुलवामा में सेना के साथ मुठभेड़ में हिजबुल कमांडर समीर टाइगर समेत दो आतंकी ढेर

वीडियो में कुत्ते को लाश नोचता देख वहां से गुजर रहे कुछ लोगों ने उसे हटाने की कोशिश की पर कुत्ता हर बार थोड़ी दूर जाने के बाद वापस लौट आता है।

जानकारी के अनुसार जब लोगों ने अस्पताल के कर्मचारियों को इसकी सूचना दी तो उन्होंने उनकी बात को अनसुना कर दिया।

आपको बता दें कि इससे पहले इस पोस्टमॉर्टम हाउस के पास तालाब में सैकड़ों नरमुंड मिले थे। तब यह बताया जा रहा था कि लावारिस शवों का अंतिम संस्कार नहीं होता था और शवों को तालाब में ठिकाने लगा दिया जाता था।

इसे भी पढ़ें: शिवसेना का PM पर हमला, नेहरू पर कसते हैं तंज और अपनाते हैं वही रास्ता

Source : News Nation Bureau

Uttar Pradesh Aligarh Dog Dead Body Postmortem House
Advertisment
Advertisment
Advertisment