UP-UK 20 May News: दिनभर की बड़ी खबरों के लिए बने रहिए न्यूज स्टेट के साथ

इस लाइव ब्लॉग में आपको उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड से जुड़ी हर खबर के पल-पल के अपडेट मिलेंगे.

author-image
Dalchand Kumar
एडिट
New Update
UP-UK 20 May News: दिनभर की बड़ी खबरों के लिए बने रहिए न्यूज स्टेट के साथ
Advertisment

उत्तर प्रदेश में इस बार एग्‍जिट पोल में बीजेपी+ को बड़ा झटका लगता नजर आ रहा है. बीजेपी+ को सपा-बसपा और आरएलडी का महागठबंधन कांटे की टक्कर दे रहा है. Exit Poll में बीजेपी+ और महागठबंधन को 38 से 40 सीटें मिल रही हैं. एग्‍जिट पोल में कांग्रेस 'वोट कटवा' की भूमिका में ही नजर आ रही है. इस बार भी कांग्रेस पार्टी सिर्फ 2 से 3 सीटों पर ही सिमट रही है. बीजेपी+ के वोट प्रतिशत में भी गिरावट आई है. इस बार बीजेपी+ की लोकप्रियता 43.6 फीसदी से घटकर 41 पर पहुंच गई है. जबकि महागठबंधन को 42 फीसदी लोगों ने चुना है. अगर कांग्रेस की बात करें तो इस पार्टी के वोट शेयर में 2.5 फीसदी का इजाफा हुआ है. पिछली बार जहां कांग्रेस का वोट प्रतिशत 7.5 फीसदी था, वो इस बार बढ़कर 11 फीसदी हो गया है.

Source : News Nation Bureau

Yogi Adityanath Uttarakhand Uttarakhand News Akhilesh Yadav Uttar Pradesh mayawati uttar pradesh exit poll Uttarakhand Exit poll
Advertisment
Advertisment
Advertisment