पिछले तीन दिनों में सूर्यदेव द्वारा बरसाए जा रहे आग के अंगारे व लू के थपेड़ों ने मानो जिंदगी की रफ्तार रोक दी है. बेतहासा गर्मी व लू से जनजीवन ठप सा हो गया है. प्रयागराज में गर्मी ने पिछले 25 साल का रिकॉर्ड तोड़ा है. शहर में गुरुवार को अधिकतम तापमान 48.6 डिग्री दर्ज किया गया. लगातार चौथे दिन सूबे में प्रयागराज सबसे गर्म रहा. इसके पहले 30 मई 1994 को पारा 48.4 डिग्री तक पहुंचा था. मौसम विज्ञानियों का दावा है कि लोग गर्मी के सितम अभी और झेलेंगे. अगले 48 घंटे लोगों को झुलसाने वाली गर्मी से राहत नहीं मिलेगी.
Source : News Nation Bureau