उत्तर प्रदेश के देवबंद इलाके में एटीएस की टीम ने बुधवार देर रात एक संदिग्ध की तलाश में छापेमारी की। साथ ही एटीएस ने प्रतापगढ़ समेत कई जगहों पर भी सर्च अभियान चलाया। एनआईए की सूचना के बाद एटीएस ने छापेमारी की।
खबरों के मुताबिक, एनआईए की सूचना के बाद एटीएस की टीम देवबंद पहुंची थी। यहां एटीएस ने बुधवार शाम को कई जगहों पर सर्च अभियान चलाया।
मंगलवार की देर रात स्थानीय पुलिस को साथ लेकर एक होटल में एटीएस टीम ने संदिग्ध युवक की तलाश में छापामारी की। एक घंटे की तलाशी अभियान में हालांकि टीम के हाथ कुछ नहीं लगा।
संदिग्ध से मिले महत्वपूर्ण सुराग के आधार पर आगे की छानबीन जारी है।
आपको बता दें कि देवबंद में दो माह पहले भी एटीएस ने बांग्लादेश के कथित आतंकी अब्दुल्ला के साथियों की तलाश में छापामारी की थी। इसके बाद तीन आंतकी लखनऊ रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार हुए थे।
और पढ़ेंः यूपी नगर निकाय चुनाव: बाराबंकी पुलिस ने पोलिंग एजेंट्स पर किया लाठीचार्ज, तोड़ी कुर्सियां
Source : News Nation Bureau