Wolf Attack: उत्तर प्रदेश के बहराइच में भेड़ियों को आतंक है. यहां पर अब तक 10 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं 40 से ज्यादा लोग घायल हो चुके हैं. भेड़ियों के हमले में मारे गए लोगों के शवों की पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आई है. इस रिपोर्ट में चौंकाने वाले तथ्य सामने आए हैं. भेड़ियों ने शवों को गहरे घाव दिए. भेड़ियों के लगातार हमले से जिले में दहशत का माहौल देखा जा रहा है.
बहराइच के चीफ मेडिकल ऑफिसर की ओर से चौंकाने वाले तथ्य सामने आए हैं. भेड़ियों के शिकार लोगों के शरीर पर अलग-अलग चोट के निशान देखे गए थे. आदमखोर भेड़ियों ने कई लोगों के शरीर को बुरी तरह से खा लिया था. वहीं कई के गर्दन तो कई के सीने पर चोट के निशान देखे गए. शरीर पर पंजे और दांत के निशान मिले हैं. शवों में किसी के हाथ तो किसी के पैर तक नहीं थे. कुछ लाशों का पेट भेड़ियों ने फाड़ डाला था.
ये भी पढ़ें: Navdeep Singh Gold: पैरालंपिक में नवदीप सिंह का सिल्वर मेडल गोल्ड में कैसे बदल गया? वजह जान हो जाएंगे हैरान
शवों पर मिले भेड़ियों के दांत के निशान
पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार, भेड़ियाें ने सबसे पहले गर्दन पर अटैक किया. यहां पर दांत गड़ाकर विंड पाइप को नुकसान पहुंचाया. इससे शिकार की तुरंत मौत हो जाती है. कई बार तो भेड़ियों ने इतने हिंसक तरह से वार किया है कि सामने वाले को बचने का मौका तक नहीं मिला. उसने अपने पंजे के बदौलत शिकार को बूरी तरह से घायल किया. शिकार को मारने के लिए जबरदस्त अटैक किया. शिकार की मौत होने के बाद आराम से शरीर को खाया. कई बार शोर हो जाने पर वह शव को छोड़कर भाग गए.
कुछ के हाथ-पैर थे गायब
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में किसी लाश पर भेड़िया के आठ दांत के निशान दिखे थे तो किसी पर 22 दांते के निशान भी पाए गए. अलग-अलग वक्त पर शरीर पर अलग-अलग दांत या पंजे के निशान देखे गए. भेड़िया शरीर के कौन से भाग को खायेगा. ये जानवर पर निर्भर है. सभी चोट के निशान अलग-अलग थे. मगर भेडिया के प्रहार से सबकी मौत हो गई. सबसे अधिक लोगों की गर्दन पर घाव देखा गया. कुछ के हाथ पैर तक गायब थे. जहां पर भी मौका मिला. शरीर को खा गए. मौका न मिला तो लाश छोड़ भाग निकले. एक भेड़िया कई बार लाश को खा सकता है. ऐसे में शरीर पर निशान ज्यादा हो जाते हैं.
सीने और पेट के भाग को खा गए
आदमखोर भेड़िया ने गंभीर रूप से सभी दस लोगों को घायल करके मारा था. कुछ शवों के सीने और पेट का भाग भी खा गए. भेड़िया के खाने के बाद शरीर का जो हिस्सा बचा, उस पर कई खरोच के निशान देखे गए.
घाव का साइज अलग-अलग था
भेड़िया का शिकार बनी महिला रीता देवी के शरीर पर छोटे-बड़े कुल 21 चोटों के निशान मिले थे. यह सब गले और इसके आसपास देखे गए. हर घाव का साइज अलग-अलग था. कई लोग भेड़िया के हमले में जख्मी देखे गए. इस घटना को छोड़ बाकी सभी घटनाओं में भेड़िए ने गले पर हमला किया. एक घटना सभी के साथ देखी गई कि सभी को घसीटने का प्रयास किया गया.