उत्तर प्रदेशे के टांडा से बीजेपी विधायक संजू देवी गुप्ता के प्रतिनिधि श्याम बाबू गुप्ता को पुलिस ने मारपीट करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि विधायक संजू देवी की सास की तबीयत बीती देर रात अचानक खराब हो गई थी. जिन्हें लेकर विधायक के प्रतिनिध श्याम बाबू राजकीय मेडिकल कालेज पहुंचे. यहां से चिकित्सको ने उन्हें हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया. लेकिन काफी समय तक इंतजार करने के बावजूद एम्बूलेंस नहीं आई. जिससे नाराज विधायक प्रतिनिधि और उनके समर्थकों ने वहां मौजदू चीफ प्रॉक्टर की पिटाई कर दी. इतना ही नहीं विधायक के सर्मथक प्रिंसिपल के आवास पर पहुंच गए. लेकिन जब प्रिंसिपल आवास का गेट नहीं खुला तो उन्होंने ऊपर से कूद कर मौजूद गार्ड की जमकर पिटाई कर दी. बताया जा रहा है कि जैसे ही इसकी जानकारी मैडिकल छात्रों को मिली, उन्होंने हॉस्टल से बाहर निकलकर विधायक के चार वाहनों को आग के हवाले कर दिया. इसके बाद दोनों गुटों में झगड़ा बढ़ गया और विधायक सर्मथकों ने फायरिंग कर दी. जिससे कॉलेज के एक कर्मचारी घायल हो गया. जिसका इलाज चल रहा है. कॉलेज प्रिंसिपल पी.के.सिंह ने बताया इस घटना से पूरे मेडिकल कॉलेज में दहशत का माहौल है.
एसपी विपिन मिश्र ने मामले की जानकारी देते हुए कहा कि घटना की सूचना मिलने पर डीएम और एसपी भारी पुलिसबल के साथ मौके पर पहुंच गए और बड़ी मुश्किल से मामला नियंत्रित किया गया. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि विधायक प्रतिनिधि द्वारा मारपीट फायरिंग और बवाल किया गया है जिसकी जांच की जा रही है. कॉलेज प्रिंसिपल पी.के.सिंह ने बताया इस घटना से पूरे मेडिकल कॉलेज में दहशत का माहौल है.
यह भी पढ़ें- चल रहा था Reception अचानक पहुंची प्रेमिका, आरोपी दूल्हा परिजनों के साथ पार्टी से भागा
वहीं विधायक प्रतिनिधि ने अपने ऊपर लगाए गए सभी आरोपो को निराधार बताया है. उन्होंने कहा कि मैं अपनी मां को इलाज के लिए लेकर रात में मेडिकल कॉलेज गया जहां से डॉक्टरों ने मरीज को रेफर कर दिया. मैं काफी समय तक इंतजार करता रहा लेकिन एम्बुलेंस नही आई. जिसको लेकर हमारे और कॉलेज प्रशासन के बीच झड़प होने लगी. मेरी गाड़ियों को पुलिस की मौजूदगी में कॉलेज के लड़कों ने फूंक दिया. मैंने पुलिस को सूचना दी लेकिन पुलिस ने मामले को नजर अंदाज कर दिया.
Source : News Nation Bureau