UP: डिब्रूगढ़ रेल हादसे में मुआवजे का ऐलान- मृतकों के परिवार को मिलेंगे 10 लाख रुपए

UP: गोंडा में डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के दो डिब्बे पटरी से उतरे, राहत व बचाव कार्य जारी

author-image
Mohit Sharma
एडिट
New Update
Dibrugarh train Accident

Dibrugarh train Accident( Photo Credit : File Pic)

Advertisment

Train Accident: उत्तर प्रदेश के गोंडा से बड़ी खबर सामने आई है. यहां एक रेल हादसा होने पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. जानकारी के अनुसार आय यानी गुरुवार को गोरखपुर होते हुए चंडीगढ़ से असम के डिब्रूगढ़ जा रही है चंडीगढ़ एक्सप्रेस के दो डिब्बे पटरी से उतर गए. डिब्बे पेटरी होते ही यात्रियों में चीख-पुकार मच गई. घटना की सूचना तुरंत रेलवे कंट्रोल रूम को दी गई. हादसे के बाद इस रूट पर आने वाली सभी ट्रेनें बाधित हो गईं और यात्रियों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा. 

हादसा गोरखपुर रेल खंड के मोतीगंज बॉर्डर का बताया जा रहा है. घटना की जानकारी मिलते ही भारतीय रेलवे के उच्च अधिकारी मौके पर पहुंचे और राहत व बचाव कार्य शुरू किया. उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने रेल हादसे की जानकारी ली और अधिकारियों को हादसा स्थल पर पहुंचने के निर्देश जारी कर दिए हैं. इस बीच रेलवे के आला अफसर घटनास्थल पर पहुंच गए हैं. शुरुआती जानकारी के मुताबिक कई डिब्बे पटरी से उतर गए हैं. गोंडा के नजदीक एक्सप्रेस डिरेल हुई है. अभी तक इस दुर्घटना में किसी के हताहत होने की कोई जानकारी सामने नहीं आई है.

बताया जा रहा है कि ट्रेन नंबर 15904 चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के कुछ डिब्बे गोंडा में पलट गए हैं. गोंडा-झिलाही के बीच पिकौरा के पास ये हादसा हुआ है. कितने लोग घायल हैं, इसकी कोई जानकारी अभी नहीं आई है. प्रशासन ने रेस्क्यू टीम गोंडा से रवाना किया है. एसी के चार कोच हादसे का शिकार बताये जा रहे हैं. झिलाही रेलवे स्टेशन से कुछ दूर पर ये हादसा हुआ.

देश और दुनिया की लेटेस्ट खबरें अब सीधे आपके WhatsApp पर. News Nation ‬के WhatsApp Channel को Follow करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें: https://www.whatsapp.com/channel/0029VaeXoBTLCoWwhEBhYE10

  • Jul 18, 2024 20:55 IST

    चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस हादसे पर पूर्वोत्तर रेलवे की महाप्रबंधक सौम्या माथुर ने कहा कि यह चंडीगढ से डिब्रूगढ़ जाने वाली गाड़ी थी जो पटरी से उतर गई थी. अब तक 2 लोगों की मृत्यु की सूचना है और 31 लोग घायल हैं. सभी घायलों को अस्पताल पहुंचा दिया गया है और बाकि यात्रियों की यात्रा मनकापुर से राहत ट्रेनों के द्वारा जारी रहेगी. मृतकों के लिए 10 लाख, गंभीर रूप से घायल के लिए 2.5 लाख और घायलों के लिए 50 हजार का मुआवजा दिया जाएगा.



  • Jul 18, 2024 20:55 IST

    चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस हादसे पर पूर्वोत्तर रेलवे की महाप्रबंधक सौम्या माथुर ने कहा कि यह चंडीगढ से डिब्रूगढ़ जाने वाली गाड़ी थी जो पटरी से उतर गई थी. अब तक 2 लोगों की मृत्यु की सूचना है और 31 लोग घायल हैं. सभी घायलों को अस्पताल पहुंचा दिया गया है और बाकि यात्रियों की यात्रा मनकापुर से राहत ट्रेनों के द्वारा जारी रहेगी. मृतकों के लिए 10 लाख, गंभीर रूप से घायल के लिए 2.5 लाख और घायलों के लिए 50 हजार का मुआवजा दिया जाएगा.



  • Jul 18, 2024 19:04 IST

    डिब्रूगढ़-चंडीगढ़ एक्सप्रेस दुर्घटना पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि यह जांच का विषय है. ट्रेन से जुड़ी कई घटनाएं हो चुकी हैं. लगातार ट्रेन हादसे हो रहे हैं, लोगों की जानें जा रही हैं. सबसे बड़ा अगर कोई दोषी है तो रेल मंत्री हैं. रेल मंत्री को इस्तीफा देना चाहिए. उनके मंत्री रहते कितने रेल हादसे हो चुके हैं. मृतकों को परिवारों को कम से कम 50-50 लाख का मुआवजा दिया जाना चाहिए.



  • Jul 18, 2024 19:04 IST

    डिब्रूगढ़-चंडीगढ़ एक्सप्रेस दुर्घटना पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि यह जांच का विषय है. ट्रेन से जुड़ी कई घटनाएं हो चुकी हैं. लगातार ट्रेन हादसे हो रहे हैं, लोगों की जानें जा रही हैं. सबसे बड़ा अगर कोई दोषी है तो रेल मंत्री हैं. रेल मंत्री को इस्तीफा देना चाहिए. उनके मंत्री रहते कितने रेल हादसे हो चुके हैं. मृतकों को परिवारों को कम से कम 50-50 लाख का मुआवजा दिया जाना चाहिए.



  • Jul 18, 2024 18:21 IST

    Gonda Train Accident:  रेल मंत्रालय ने बताया कि मृतकों के परिवार को 10 लाख रुपये, गंभीर रूप से घायलों को 2.5 लाख रुपये और मामूली रूप से घायलों को 50,000 रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की गई है. CRS जांच के अलावा, उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए गए हैं.



  • Jul 18, 2024 18:21 IST

    Gonda Train Accident:  रेल मंत्रालय ने बताया कि मृतकों के परिवार को 10 लाख रुपये, गंभीर रूप से घायलों को 2.5 लाख रुपये और मामूली रूप से घायलों को 50,000 रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की गई है. CRS जांच के अलावा, उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए गए हैं.



  • Jul 18, 2024 17:58 IST

    डिब्रूगढ़-चंडीगढ़ एक्सप्रेस दुर्घटना पर पूर्वोत्तर रेलवे के CPRO पंकज सिंह ने कहा कि ट्रेन मोतीगंज और ढिलाई के बीच पटरी से उतरी. 6 लोगों को मामूली चोटें आई हैं. 2 लोगों की मृत्यु हुई है. हमारी प्राथमिकता जल्द से जल्द बचाव अभियान पूरा करना है ताकि ट्रेनें फिर से रूट पर चलना शुरू हो जाएं. एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है. इस ट्रेन के यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए एक विशेष ट्रेन चलाई जाएगी. रेलवे की टीम रेलवे ट्रैक की बहाली के लिए मौके पर पहुंच गई है.



  • Jul 18, 2024 17:58 IST

    डिब्रूगढ़-चंडीगढ़ एक्सप्रेस दुर्घटना पर पूर्वोत्तर रेलवे के CPRO पंकज सिंह ने कहा कि ट्रेन मोतीगंज और ढिलाई के बीच पटरी से उतरी. 6 लोगों को मामूली चोटें आई हैं. 2 लोगों की मृत्यु हुई है. हमारी प्राथमिकता जल्द से जल्द बचाव अभियान पूरा करना है ताकि ट्रेनें फिर से रूट पर चलना शुरू हो जाएं. एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है. इस ट्रेन के यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए एक विशेष ट्रेन चलाई जाएगी. रेलवे की टीम रेलवे ट्रैक की बहाली के लिए मौके पर पहुंच गई है.



  • Jul 18, 2024 17:14 IST

    उत्तर प्रदेश राहत आयुक्त ने बताया कि डिब्रूगढ़-चंडीगढ़ एक्सप्रेस दुर्घटना पर जिलाधिकारी ने बताया कि फिलहाल 2 लोगों की मौत हो गई है जबकि 2 अन्य गंभीर रूप से घायल हैं. इसके अलावा घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया जा रहा है. फिलहाल राहत और बचाव कार्य जारी है.



  • Jul 18, 2024 17:14 IST

    उत्तर प्रदेश राहत आयुक्त ने बताया कि डिब्रूगढ़-चंडीगढ़ एक्सप्रेस दुर्घटना पर जिलाधिकारी ने बताया कि फिलहाल 2 लोगों की मौत हो गई है जबकि 2 अन्य गंभीर रूप से घायल हैं. इसके अलावा घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया जा रहा है. फिलहाल राहत और बचाव कार्य जारी है.



  • Jul 18, 2024 17:13 IST

    डिब्रूगढ़-चंडीगढ़ एक्सप्रेस दुर्घटना पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट किया कि जनपद गोंडा में हुई ट्रेन दुर्घटना अत्यंत दुःखद है. जिला प्रशासन के अधिकारियों को युद्ध स्तर पर राहत एवं बचाव कार्य संचालित करने और घायलों को शीर्ष प्राथमिकता के साथ अस्पताल पहुंचाकर उनके समुचित उपचार के लिए निर्देश दिए हैं. प्रभु श्री राम से घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ हेतु प्रार्थना है.



  • Jul 18, 2024 17:13 IST

    डिब्रूगढ़-चंडीगढ़ एक्सप्रेस दुर्घटना पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट किया कि जनपद गोंडा में हुई ट्रेन दुर्घटना अत्यंत दुःखद है. जिला प्रशासन के अधिकारियों को युद्ध स्तर पर राहत एवं बचाव कार्य संचालित करने और घायलों को शीर्ष प्राथमिकता के साथ अस्पताल पहुंचाकर उनके समुचित उपचार के लिए निर्देश दिए हैं. प्रभु श्री राम से घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ हेतु प्रार्थना है.



  • Jul 18, 2024 16:58 IST

    र्वोत्तर रेलवे के बाराबंकी-गोरखपुर रेल खण्ड पर मोतीगंज-झिलाहीं स्टेषनों के मध्य डाउन लाइन पर 15904 चण्डीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के अवपथन के फलस्वरूप गोण्डा से दुर्घटना राहत चिकित्सा यान दुर्घटना स्थल पर पहुंच गई है. राहत एवं बचाव कार्य युद्धस्तर पर किया जा रहा है. रेल यात्रियों की मदद एवं अन्य जानकारी हेतु रेलवे द्वारा हेल्प लाइन नम्बर जारी किये गये हैं.

    1. गोण्डा  -  8957400965
    2. लखनऊ -  8957409292
    3. सीवान -   9026624251
    4. छपरा -    8303979217
    5. देवरिया सदर- 8303098950

    इस खण्ड पर चलने वाली निम्न गाड़ियों का मार्ग परिवर्तन कर चलाया जा रहा है. 

    - 15707 कटिहार-अमृतसर एक्सप्रेस का मार्ग परिवर्तन कर मनकापुर - अयोध्या - बाराबंकी के रास्ते चलाई जा रही है. 
    - 15653 गुवाहाटी-श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस का मार्ग परिवर्तन कर मनकापुर-अयोध्या-बाराबंकी के रास्ते चलाई जा रही है. 



  • Jul 18, 2024 16:58 IST

    र्वोत्तर रेलवे के बाराबंकी-गोरखपुर रेल खण्ड पर मोतीगंज-झिलाहीं स्टेषनों के मध्य डाउन लाइन पर 15904 चण्डीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के अवपथन के फलस्वरूप गोण्डा से दुर्घटना राहत चिकित्सा यान दुर्घटना स्थल पर पहुंच गई है. राहत एवं बचाव कार्य युद्धस्तर पर किया जा रहा है. रेल यात्रियों की मदद एवं अन्य जानकारी हेतु रेलवे द्वारा हेल्प लाइन नम्बर जारी किये गये हैं.

    1. गोण्डा  -  8957400965
    2. लखनऊ -  8957409292
    3. सीवान -   9026624251
    4. छपरा -    8303979217
    5. देवरिया सदर- 8303098950

    इस खण्ड पर चलने वाली निम्न गाड़ियों का मार्ग परिवर्तन कर चलाया जा रहा है. 

    - 15707 कटिहार-अमृतसर एक्सप्रेस का मार्ग परिवर्तन कर मनकापुर - अयोध्या - बाराबंकी के रास्ते चलाई जा रही है. 
    - 15653 गुवाहाटी-श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस का मार्ग परिवर्तन कर मनकापुर-अयोध्या-बाराबंकी के रास्ते चलाई जा रही है. 



  • Jul 18, 2024 16:54 IST

    राहत आयुक्त ने बताया कि डिब्रूगढ़-चंडीगढ़ एक्सप्रेस दुर्घटना: लखनऊ और बलरामपुर से NDRF की एक-एक टीम गोंडा भेजी गई। ट्रेन दुर्घटना में बचाव कार्य के लिए 5 एंबुलेंस तैनात की गई हैं, घटनास्थल पर और एंबुलेंस भेजने के आदेश दिए गए हैं. घायलों को प्राथमिक उपचार दिया जा रहा है. घायलों को अस्पताल पहुंचाया जा रहा है. राहत कार्यों में तेजी लाने के लिए तीन जिलों से SDRF की टीमें भेजी गई हैं: 



  • Jul 18, 2024 16:54 IST

    राहत आयुक्त ने बताया कि डिब्रूगढ़-चंडीगढ़ एक्सप्रेस दुर्घटना: लखनऊ और बलरामपुर से NDRF की एक-एक टीम गोंडा भेजी गई। ट्रेन दुर्घटना में बचाव कार्य के लिए 5 एंबुलेंस तैनात की गई हैं, घटनास्थल पर और एंबुलेंस भेजने के आदेश दिए गए हैं. घायलों को प्राथमिक उपचार दिया जा रहा है. घायलों को अस्पताल पहुंचाया जा रहा है. राहत कार्यों में तेजी लाने के लिए तीन जिलों से SDRF की टीमें भेजी गई हैं: 



  • Jul 18, 2024 16:53 IST

    15904 डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के पटरी से उतरने की घटना के संबंध में हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं.



  • Jul 18, 2024 16:53 IST

    15904 डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के पटरी से उतरने की घटना के संबंध में हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं.



  • Jul 18, 2024 16:47 IST

    डिब्रूगढ़-चंडीगढ़ एक्सप्रेस दुर्घटना पर पूर्वोत्तर रेलवे के CPRO पंकज सिंह ने कहा कि बचाव अभियान जारी है, मेडिकल वैन, डॉक्टर मौके पर पहुंच गए हैं. अब तक हमें जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक एक व्यक्ति की मृत्यु हुई है और 6 लोगों को मामुली चोटें आई है, 1 व्यक्ति को गंभीर चोट आई है. जो भी यात्री ट्रेन में हैं उन्हें उनके गंतव्य स्थान तक पहुंचाया जाएगा. अभी हमारा पूरा ध्यान बचाव कार्य में है. हमने दो ट्रेन डायवर्ट की हैं.



  • Jul 18, 2024 16:47 IST

    डिब्रूगढ़-चंडीगढ़ एक्सप्रेस दुर्घटना पर पूर्वोत्तर रेलवे के CPRO पंकज सिंह ने कहा कि बचाव अभियान जारी है, मेडिकल वैन, डॉक्टर मौके पर पहुंच गए हैं. अब तक हमें जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक एक व्यक्ति की मृत्यु हुई है और 6 लोगों को मामुली चोटें आई है, 1 व्यक्ति को गंभीर चोट आई है. जो भी यात्री ट्रेन में हैं उन्हें उनके गंतव्य स्थान तक पहुंचाया जाएगा. अभी हमारा पूरा ध्यान बचाव कार्य में है. हमने दो ट्रेन डायवर्ट की हैं.



  • Jul 18, 2024 16:46 IST

    वीडियो उत्तर प्रदेश के गोंडा से है जहां डिब्रूगढ़-चंडीगढ़ एक्सप्रेस के डिब्बे पटरी से उतर गए. बचाव अभियान जारी है. उत्तर पूर्वी रेलवे के CPRO पंकज सिंह ने कहा कि घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई है, 7 लोग घायल हैं.



  • Jul 18, 2024 16:46 IST

    वीडियो उत्तर प्रदेश के गोंडा से है जहां डिब्रूगढ़-चंडीगढ़ एक्सप्रेस के डिब्बे पटरी से उतर गए. बचाव अभियान जारी है. उत्तर पूर्वी रेलवे के CPRO पंकज सिंह ने कहा कि घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई है, 7 लोग घायल हैं.



  • Jul 18, 2024 16:43 IST

    गोंडा में डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई है, जबकि 07 लोग घायल हो गए हैं. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. रिलीफ कमिश्नर ने जानकारी देते हुए बताया कि 40 सदस्यीय मेडिकल टीम और 15 एंबूलेंस को मौके पर लगाया  गया है. 



  • Jul 18, 2024 16:43 IST

    गोंडा में डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई है, जबकि 07 लोग घायल हो गए हैं. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. रिलीफ कमिश्नर ने जानकारी देते हुए बताया कि 40 सदस्यीय मेडिकल टीम और 15 एंबूलेंस को मौके पर लगाया  गया है. 



  • Jul 18, 2024 16:18 IST

    भारतीय रेलवे की ओर से बताया गया कि पूर्वोत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल में 15904 डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के पटरी से उतरने की घटना के संबंध में हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं. 



  • Jul 18, 2024 16:18 IST

    भारतीय रेलवे की ओर से बताया गया कि पूर्वोत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल में 15904 डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के पटरी से उतरने की घटना के संबंध में हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं. 



  • Jul 18, 2024 16:15 IST

    CMO की ओर से बताया कि असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा को उत्तर प्रदेश में डिब्रूगढ़-चंडीगढ़ एक्सप्रेस के पटरी से उतरने की घटना के बारे में जानकारी दे दी गई है. वे स्थिति पर नज़र बनाए हुए हैं और असम सरकार संबंधित अधिकारियों के संपर्क में है. 



  • Jul 18, 2024 16:15 IST

    CMO की ओर से बताया कि असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा को उत्तर प्रदेश में डिब्रूगढ़-चंडीगढ़ एक्सप्रेस के पटरी से उतरने की घटना के बारे में जानकारी दे दी गई है. वे स्थिति पर नज़र बनाए हुए हैं और असम सरकार संबंधित अधिकारियों के संपर्क में है. 



  • Jul 18, 2024 16:14 IST

    CMO की तरफ से बताया गया कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोंडा जिले में हुए रेल हादसे का संज्ञान लिया. उन्होंने अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए, घायलों के समुचित उपचार के निर्देश दिए. 



  • Jul 18, 2024 16:14 IST

    CMO की तरफ से बताया गया कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोंडा जिले में हुए रेल हादसे का संज्ञान लिया. उन्होंने अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए, घायलों के समुचित उपचार के निर्देश दिए. 



  • Jul 18, 2024 16:12 IST

    भारतीय रेलवे की ओर से बताया गया कि पूर्वोत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल में 15904 डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के पटरी से उतरने की घटना के संबंध में हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं. 



  • Jul 18, 2024 16:12 IST

    भारतीय रेलवे की ओर से बताया गया कि पूर्वोत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल में 15904 डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के पटरी से उतरने की घटना के संबंध में हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं. 



  • Jul 18, 2024 16:08 IST

    पूर्वोत्तर रेलवे CPRO पंकज सिंह ने बताया कि रेलवे की मेडिकल वैन ARME साइट पर पहुंच गई है। राहत और बचाव का कार्य हमने शुरू कर दिया है. हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है. रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं. यह 14:37 बजे की घटना है. जहां तक हमें जानकारी है 4 डिब्बे पटरी से उतरे हैं, डॉक्टर, बचाव टीम मौके पर पहुंच गई है। कुछ ट्रेनों का डायवर्जन किया जा रहा है, इसकी सूचना कुछ देर में दी जाएगी.



  • Jul 18, 2024 16:08 IST

    पूर्वोत्तर रेलवे CPRO पंकज सिंह ने बताया कि रेलवे की मेडिकल वैन ARME साइट पर पहुंच गई है। राहत और बचाव का कार्य हमने शुरू कर दिया है. हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है. रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं. यह 14:37 बजे की घटना है. जहां तक हमें जानकारी है 4 डिब्बे पटरी से उतरे हैं, डॉक्टर, बचाव टीम मौके पर पहुंच गई है। कुछ ट्रेनों का डायवर्जन किया जा रहा है, इसकी सूचना कुछ देर में दी जाएगी.



Train Accident Dibrugarh Express derailed dibrugarh-train-accident
Advertisment
Advertisment
Advertisment