उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रख्यात साहित्यकार गिरिराज किशोर के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है. योगी ने रविवार को यहां जारी शोक सन्देश में कहा कि पद्मश्री से सम्मानित गिरिराज किशोर हिन्दी साहित्य के जाने माने रचनाकार थे. उन्होंने ‘ढाई घर’, ‘पहला गिरमिटिया’ जैसी कालजयी रचनाओं के माध्यम से साहित्य जगत को समृद्ध किया. योगी आदित्यनाथ ने कहा कि गिरिराज को साहित्य अकादमी पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया.
यह भी पढ़ें- मंदिरों, मस्जिदों के लाउडस्पीकरों से बिजली बकायों, योजनाओं का होगा ऐलान
गिरिराज किशोर के निधन से हिन्दी साहित्य को अपूरणीय क्षति हुई है. मुख्यमंत्री ने ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शान्ति की प्रार्थना करते हुए गिरिराज किशोर के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की . गौरतलब है कि गिरिराज किशोर का रविवार को कानपुर में निधन हो गया. वह 82 वर्ष के थे.
Source : Bhasha