उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव 2017: चुनाव आयोग SMS और सोशल मीडिया पोस्ट की निगरानी करेगा

उत्तर प्रदेश राज्य चुनाव आयोग ने बुधवार को घोषणा की है कि राज्य में होने वाली स्थानीय निकाय चुनावों को लेकर वो एसएमएस और सोशल मीडिया पोस्ट का मॉनिटर करेगी।

author-image
saketanand gyan
एडिट
New Update
उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव 2017: चुनाव आयोग SMS और सोशल मीडिया पोस्ट की निगरानी करेगा

चुनाव आयोग SMS और सोशल माडिया पोस्ट की निगरानी करेगा

Advertisment

उत्तर प्रदेश राज्य चुनाव आयोग ने बुधवार को घोषणा की है कि राज्य में होने वाली स्थानीय निकाय चुनावों को लेकर वो एसएमएस और सोशल मीडिया पोस्ट को मॉनिटर करेगी, ताकि किसी भी तरह का झूठा प्रचार- प्रसार नहीं हो सके।

राज्य चुनाव आयोग ने यह भी कहा कि एसएमएस और सोशल मीडिया के जरिये झूठे प्रचार करने वाले लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेगा।

तीन चरणों में होने वाला उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव 22 नवंबर से शुरु होगा। यह सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के लिए इसी साल मार्च में हुए विधानसभा चुनाव के बाद पहला चुनावी टेस्ट होगा।

राज्य चुनाव आयुक्त एस के अग्रवाल ने कहा, 'चुनावी कार्यक्रम के अनुसार 22 नवंबर को 24 जिलों में वोट डाले जाएंगे, 26 नवंबर को 25 जिले और 29 नवंबर को 26 जिलों में वोटिंग होंगे।'

उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान किसी भी केन्द्रीय अर्द्ध-सैनिक बलों का इस्तेमाल नहीं होगा, सिर्फ राज्य पुलिस के जरिये ही इसे संभाला जाएगा।

चुनाव आयुक्त ने कहा, 'एक दिसंबर को राज्य के 16 नगर निगम, 198 नगर पालिका परिषद और 438 नगर पंचायत गिनती होगी।'

और पढ़ें: गुजरात चुनाव 2017: राहुल गांधी तीन दिवसीय दौरे पर वडोदरा पहुंचे

विधानसभा चुनाव में बड़ी जीत कर सरकार बनाने वाले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और बीजेपी के लिए निकाय चुनाव भी अहम है, क्योंकि आगामी गुजरात विधानसभा चुनाव पर इस चुनाव का असर जरूर देखने को मिलेगा।

विधानसभा चुनाव में साथ लड़ी समाजवादी पार्टी (सपा) और कांग्रेस निकाय चुनाव में अलग लड़ने का फैसला की है। वहीं बहुजन समाज पार्टी (बसपा) भी बिना किसी गठबंधन के चुनाव में उतर रही है।

और पढ़ें: यूपी की योगी सरकार की तैयारी, धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकर के इस्तेमाल पर लाएगी कानून

HIGHLIGHTS

  • 22 नवंबर को 24 जिलों में वोट डाले जाएंगे, 26 नवंबर को 25 जिले और 29 नवंबर को 26 जिलों में वोटिंग होंगे
  • एक दिसंबर को राज्य के 16 नगर निगम, 198 नगर पालिका परिषद और 438 नगर पंचायत गिनती होगी

Source : News Nation Bureau

BJP congress Samajwadi Party Uttar Pradesh election commission UP BSP UP Local Body Election Uttar Pradesh civic polls
Advertisment
Advertisment
Advertisment