एक तरह योगी सरकार सूबे में बेहतर स्वास्थ सुविधा देने का दावा कर रही है, तो वहीं सोनभद्र में स्वास्थ्य सुविधाएं बेपटरी हो चुकी हैं। ऐसा ही एक मामला म्योरपुर सीएचसी का सामने आया है, जहां रात के समय में अंधेरे में ही मरीजों का इलाज कर उनके जान के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है।
और पढ़ें : यूपीः बरेली में बीजेपी कार्यकर्ता पर एससी/एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज
सीएचसी में एक महिला का मोमबत्ती की रोशनी में प्रसव कराने का मामला सामने आया है। महिला का आरोप है कि बीती रात जब वह म्योरपुर सीएचसी में भर्ती हुई तो बिजली नहीं आ रही थी। उसका मोमबत्ती की रोशनी में ही प्रसव कराया गया।
वहीं, इस मामले में सीएमओ का कहना है कि लापरवाही का यह मामला उनके संज्ञान में आया है। सीएचसी में जेनरेटर की व्यवस्था है। इस मामले की जांच कराई जाएगी और जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
और पढ़ें : यूपीः इलाहाबाद में एक ही परिवार के चार लोगों की हत्या, पुलिस ने मामला किया दर्ज
Source : News Nation Bureau