आम आदमी पार्टी (आप) उत्तर प्रदेश चुनाव में अपने प्रत्याशी नहीं उतारेगी लेकिन भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ प्रचार करेगी।
पंजाब और गोवा में होने वाले विधानसभा चुनावों के बाद आप पार्टी यूपी चुनावों में बीजेपी के खिलाफ प्रचार अभियान की शुरुआत करेगी। आप प्रवक्ता वैभव माहेश्वरी ने कहा, 'बीजेपी ने देश को धोखा दिया और जो राष्ट्रीय राजनीति की सबसे बड़ी खलनायक है।'
यह भी पढ़ें- उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव: BSP सुप्रीमो मायावती ने जारी की उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट कहा, हमारी पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी
उन्होंने कहा कि जल्द ही 'आप' नेताओं के कार्यक्रम तय किए जाएंगे। वे सभी केंद्र की सत्ताधारी पार्टी के खिलाफ प्रचार करेंगे ताकि लोगों के सामने बीजेपी का असली चेहरा लाया जा सके और बताया जाए कि क्या होगा अगर राज्य में बीजेपी की सत्ता आई तो वह सूबे के लिए कितना बुरा होगा।
प्रवक्ता वैभव माहेश्वरी ने आगे कहा, 'इस संबंध में एक यात्रा कार्यक्रम जारी किया जाएगा। जिसके जरिए जनता को 'आप' बीजेपी द्वारा किये गये गलत कामों के बारे में बताएगी, हालांकि पार्टी चुनावों में किसी पार्टी के लिए वोट नहीं मांगेगी।'
यह भी पढ़ें- यूपी चुनाव 2017: पिता मुलायम और बेटे अखिलेश यादव में सुलह के लिए आजम खान का नया फॉर्मूला, अमर सिंह और शिवपाल यादव होंगे बाहर!
दरअसल बीजेपी यूपी चुनाव में नोटबंदी को बड़ा मुद्दा बना रही है जबकि आम आदमी पार्टी इसे देश का अब तक का सबसे बड़ा घोटाला बता रही है।
Source : News Nation Bureau