उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से ठीक पहले मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने 17 अति पिछड़ी जातियों (ईबीसी) को अनुसूचित जातियों (एससी) में शामिल किए जाने का ऐलान किया है। यूपी कैबिनेट की बैठक ने इस फैसले पर मुहर लगा दी है।
जिन जातियों को दलित कोटे में शामिल किया गया है उनमें कहार, कश्यप, केवट, मल्लाह, निषाद, कुम्हार, प्रजापति, धीवर, बिंद , भर, राजभर, धीवर , बाथम, तुरहा, गोंड, मांझी और मछुआरा शामिल है। ये जातियां लंबे समय से खुद को दलित कोटे में शामिल किए जाने की मांग कर रही थीं।
उत्तर प्रदेश में करीब 22 प्रतिशत दलित हैं। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले अखिलेश सरकार का फैसला जातियों के लिहाज से संवेदनशील राज्य में बेहद अहम माना जा रहा है।