UP में जिला अस्पताल और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अब क्रीम और ब्राउन रंग में रंगे जाएंगे. स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह का कहना है कि इन रंगों पर विचार चल रहा है और जल्द ही सरकार इन रंगों पर मोहर लगा सकती है. हालांकि इस बीच इटावा जिले में जिला अस्पताल को भगवा रंग में रंग दिया गया है. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा भगवा रंग ऊर्जा का प्रतीक है, इसमें कोई दिक्कत नहीं है. लेकिन सरकार ने फिलहाल हॉस्पिटल्स को भगवा रंग में रंगने का कोई आदेश जारी नहीं किया है. वहीं इटावा में जिला अस्पताल को भगवा रंग में रंगने पर सियासत गर्मा गई है. विपक्ष ने सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि रंग बदलने में लगी सरकार प्रदेश की बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं पर भी ध्यान दे तो ज्यादा बेहतर होगा.
Source : News Nation Bureau