उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में करतल की गल्ला मंडी में पिछले चार दिनों से धान खरीद की मांग को लेकर भूख हड़ताल कर रहे किसानों ने सोमवार को सड़क जाम प्रदर्शन में पहुंचे एडीएम के आश्वासन पर खत्म कर दिया है. बुंदेलखंड किसान यूनियन के अध्यक्ष विमल शर्मा ने सोमवार को देर शाम बताया कि अपर जिलाधिकारी (एडीएम) संतोष बहादुर सिंह ने मौके पर पहुंचकर मंगलवार से धान खरीदे जाने का आश्वासन दिया है, जिसके बाद चार दिन से की जा रही भूख हड़ताल को अस्थायी रूप से खत्म कर दिया गया है.
यह भी पढ़ें- UP Cabinet Meeting Today : योगी सरकार की कैबिनेट बैठक आज, इन प्रस्तावों को मिल सकती है मंजूरी
उन्होंने कहा कि यदि मंगलवार से धान की खरीद शुरू न हुई तो एडीएम कार्यालय के सामने 'डेरा डाला, घेरा डालो' आंदोलन शुरू किया जाएगा. उन्होंने यह भी कहा कि किसानों का अब अगला आंदोलन जिलाधिकारी को हटाए जाने के लिए होगा और जल्द होगा.
Source : News State