Advertisment

उत्तर प्रदेश: किसानों को मिलेगी राहत, अनाज भंडारण के लिए 5 हजार गोदाम बनाएगी योगी आदित्यनाथ सरकार

अनाज भंडारण गोदाम बनाने की योजना पर करीब 2500 करोड़ रुपये खर्च होंगे. इन सभी गोदामों की कुल भंडारण क्षमता करीब 8.60 लाख मीट्रिक टन होगी.

author-image
Sunil Chaurasia
New Update
Inflation will be controlled

UP: किसानों को राहत, अनाज भंडारण के लिए बनाए जाएंगे 5 हजार गोदाम( Photo Credit : न्यूज नेशन)

Advertisment

उत्तर प्रदेश सरकार किसानों की आमदनी बढ़ाने के लिए अनाज भंडारण के लिए प्रदेश भर में गोदाम बनाने जा रही है. पहले चरण में 5 हजार भंडारण गोदाम बनाने की योजना पर केंद्र ने मुहर लगा दी है. भूमि के चयन के साथ ही राज्य सरकार गांवों में अनाज भंडारण गोदामों का निर्माण शुरू करेगी. इससे किसानों को अपना अनाज रखने के लिए दूर नहीं जाना होगा. फसल खराब होने की मजबूरी में उसे कम कीमत में भी नहीं बेचना पड़ेगा.

ये भी पढ़ें- UP में पैठ जमाएगी कांग्रेस, कोने-कोने में पहुंचेगा प्रियंका गांधी का कैलेंडर

अनाज भंडारण गोदाम बनाने की योजना पर करीब 2500 करोड़ रुपये खर्च होंगे. इन सभी गोदामों की कुल भंडारण क्षमता करीब 8.60 लाख मीट्रिक टन होगी. इन गोदामों में किसानों के अनाज के साथ ही सरकार भी स्थानीय स्तर पर खरीदे गए अनाज का भंडारण भी कर सकेगी.

ये भी पढ़ें- स्वदेशी, स्वावलंबन और स्वच्छता होगी चौरी-चौरा शताब्दी समारोह की थीम: योगी आदित्यनाथ

अनाज भंडारण गोदाम की योजना को योगी सरकार गांवों में रोजगार से भी जोड़ने जा रही है. भंडारण निगमों में स्थानीय लोगों को केयर टेकर, संचालक और बाबू के पदों पर संविदा और स्थाई दोनों तरह से रोजगार के अवसर दिए जाएंगे.

Source : IANS

Yogi Adityanath UP CM Yogi Adityanath Uttar Pradesh किसान farmers up-chief-minister-yogi-adityanath उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ Grain Storage अनाज भंडारण
Advertisment
Advertisment
Advertisment