यूपी के बीआरडी मेडिकल कॉलेज में कथित तौर पर ऑक्सीजन की कमी से हुई 60 बच्चों की मौत के मामले में पुलिस ने शुक्रवार को चौथा आरोपी गिरफ्तार कर लिया है। यह जानकारी पुलिस अधिकारियों ने दी है। चौथे आरोपी, क्लर्क सुधीर पांडे को शुक्रवार देर रात खजांची चौक के पास से गिरफ्तार किया गया।
सुधीर पांडे पर आरोप है कि वह जेल में बंद मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्राचार्य राजीव मिश्रा के साथ सांठगांठ कर कमीशन के लालच में ऑक्सीजन विक्रेता का भुगतान रोका था। यहीं नहीं, सुधीर पांडे पर एक सरकारी जांच में बकाया भुगतान की जानकारी नहीं देने का भी आरोप है।
गोरखपुर बीआरडी हादसा: नहीं थम रहा बच्चों की मौत का सिलसिला, 24 घंटे में 10 और बच्चो की मौत
स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) की टीम ने इससे पहले मामले के तीन मुख्य आरोपियों - राजीव मिश्रा, पूर्णिमा मिश्रा और कफील खान को गिरफ्तार किया था, जो फिलहाल न्यायायिक हिरासत में हैं।
अपराध शाखा और एसटीएफ अभी भी बाकी चार आरोपियों - सतीश, संजय कुमार त्रिपाठी, उदय प्रताप शर्मा और गजानंद जायसवाल को पकड़ने के लिए छापे मार रही है।
गोरखपुर BRD हादसा: डॉ. कफील खान को झटका, हाई कोर्ट से नहीं मिली जमानत
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्वाचन क्षेत्र गोरखपुर के बाबा राघव दास मेडिकल कॉलेज में 10 से 14 अगस्त के बीच 60 से भी ज्यादा बच्चों की मौत हो गई थी, जिनमें से 30 बच्चों की मौत ऑक्सीजन आपूर्ति में कमी के कारण कुल 48 घंटों के अंदर ही हुई थी।
पीएम मोदी बच्चों की मौत पर चुप्पी साध बन रहे हैं आपराधिक भागीदार: कांग्रेस
Source : News Nation Bureau