उत्तर प्रदेश सरकार ने 19 IAS और 13 PCS अधिकारियों का किया तबादला

उत्तर प्रदेश सरकार ने रविवार को राज्य में बड़े स्तर पर प्रशासनिक अधिकारियों का तबादला कर दिया. राज्य सरकार ने 19 आईएएस और 13 पीसीएस अधिकारियों का तबादला किया है.

author-image
saketanand gyan
एडिट
New Update
उत्तर प्रदेश सरकार ने 19 IAS और 13 PCS अधिकारियों का किया तबादला

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (फाइल फोटो)

Advertisment

उत्तर प्रदेश सरकार ने रविवार को राज्य में बड़े स्तर पर प्रशासनिक अधिकारियों का तबादला कर दिया. राज्य सरकार ने 19 आईएएस और 13 पीसीएस अधिकारियों का तबादला किया है. तबादला किए गए आईएएस अधिकारियों में डॉ काजल, प्रकाश चंद्र श्रीवास्तव, सुनील कमार वर्मा, श्रुति सिंह, राजेंद्र प्रताप पांडेय, राजकमल यादव, कृष्ण कुमार, सी इंदुमति, नेहा शर्मा, केदारनाथ सिंह, अनिल कुमार मिश्र, श्रीश चंद्र वर्मा, चंद्र भूषण सिंह, भावना श्रीवास्तव, शमीम अहमद खान, फैसल आफताब, ज्ञानेश्वर त्रिपाठी, राम मनोहर मिश्रा, अवनीश कुमार शर्मा शामिल हैं.

19 आईएएस अधिकारियों के स्थानान्तरण की विभागवार सूची

  • प्रतीक्षारत आईएएस डॉ. काजल को निदेशक स्थानीय निकाय निदेशालय बनाया गया.
  • प्रकाश चंद श्रीवास्तव प्रबंध निदेशक यूपी डेस्को को विशेष सचिव गृह विभाग बनाया गया.
  • सुनील कुमार वर्मा सीडीओ सोनभद्र को नियंत्रक विधिक माप विज्ञान बनाया गया.
  • श्रुति सिंह विशेष सचिव कृषि विभाग को प्रबंध निदेशक उत्तर प्रदेश मेडिकल सप्लाई कॉरपोरेशन लखनऊ बनाया गया.
  • प्रतीक्षारत आईएस राजेंद्र प्रताप पांडेय को विशेष सचिव गृह विभाग बनाया गया.
  • राजकमल यादव सीडीओ प्रतापगढ़ विशेष सचिव सचिवालय प्रशासन बनाए गए.
  • कृष्ण कुमार अपर आयुक्त अलीगढ़ को अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी ग्रेटर नोएडा बनाया गया.
  • सी इंदुमती विशेष सचिव पर्यटन को अपर गन्ना आयुक्त बनाया गया.
  • नेहा शर्मा डीएम फिरोजाबाद को नगर आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार.
  • केदारनाथ सिंह प्रबंध निदेशक उत्तर प्रदेश लघु उद्योग निगम कानपुर को विशेष सचिव पर्यटन विभाग के पद पर तैनाती दी गई.
  • अनिल कुमार मिश्रा विशेष सचिव कार्यक्रम कार्यान्वयन विभाग को निदेशक राज्य पोषण मिशन उत्तर प्रदेश बनाया गया.
  • श्रीश चंद्र शर्मा अपर श्रमायुक्त उत्तर प्रदेश कानपुर नगर को अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी यूपीडा के पद पर तैनाती दी गई.
  • चंद्र भूषण सिंह डीएम अलीगढ़ को वीसी विकास प्राधिकरण का अतिरिक्त प्रभार.
  • भावना श्रीवास्तव वीसी अलीगढ़ विकास प्राधिकरण को प्रबंध निदेशक उत्तर प्रदेश लघु उद्योग निगम कानपुर के पद पर तैनाती दी गई.
  • शमीम अहमद खान विशेष सचिव चिकित्सा शिक्षा विभाग को अपर आयुक्त अलीगढ़ के पद पर तैनात किया गया.
  • फैसल आफताब अपर आयुक्त अलीगढ़ को अपर श्रम आयुक्त उत्तर प्रदेश कानपुर के पद पर तैनाती दी गई.
  • प्रतीक्षरत आईएस ज्ञानेश्वर त्रिपाठी को विशेष सचिव चिकित्सा शिक्षा बनाया गया.
  • राम मनोहर मिश्रा नियंत्रक विधिक माप विज्ञान को विशेष सचिव सूक्ष्म, लघु, मध्यम उद्यम एवं निर्यात प्रोत्साहन विभाग बनाया गया.
  • अवनीश कुमार शर्मा नगर आयुक्त मुरादाबाद को विशेष सचिव श्रम एवं सेवायोजन विभाग बनाया गया.

इसके अलावा 13 पीसीएस अधिकारियों में धीरेन्द्र प्रताप सिंह को लखनऊ से प्रतापगढ़, देवी शरण उपाध्याय, अनूप कुमार श्रीवास्तव, रमेश चंद्र को मथुरा से बदायूं, महेंद्र कुमार मिश्रा को लखनऊ से सोनभद्र, मनोज कुमार सिंह को मथुरा में अतिरिक्त कार्यभार, हरी लाल यादव को बरेली, राजेन्द्र प्रसाद सिंह, मनोज कुमार, रवीन्द्र पाल सिंह, लालजी मिश्रा, कमलेश कुमार सिंह, विजय नारायण पाण्डेय शामिल हैं.

देश की अन्य ताज़ा खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें... https://www.newsstate.com/india-news

Source : News Nation Bureau

Lucknow Yogi Adityanath Uttar Pradesh उत्तर प्रदेश Up government Uttar Pradesh Government योगी सरकार IAS officers pcs officers
Advertisment
Advertisment
Advertisment