उत्तर प्रदेश के डीजीपी सुलखान सिंह का कार्यकाल तीन महीने के लिए बढ़ सकता है। यूपी सरकार ने इसकी मंजूरी के लिए केंद्र सरकार के पास प्रस्ताव भेज दिया है।
इससे पहले यह अटकलें लगाई जा रही थी कि उनका कार्यकाल नहीं बढ़ाया जाएगा। 1980 बैच के आईपीएस ऑफिसर सुलखान सिंह को इसी महीने के आखिर में रिटायर होना था।
राज्य में डीजीपी की नियुक्ति मुख्यमंत्री की सलाह के बाद एक उच्च स्तरीय समिति करती है। बता दें यूपी में सत्ता में आने के बाद योगी आदित्यनाथ की सरकार ने बड़ा फेर-बदल करते हुए जावीद अहमद को हटाकर सुलखान सिंह को डीजीपी बनाया था।
सुलखान इससे पहले पुलिस महानिदेशक (प्रशिक्षण) के पद पर तैनात थे। उनकी छवि एक ईमानदार और सख्त अधिकारी की रही है।
यह भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश: मथुरा में नाबालिग लड़की के साथ पुलिस वालों ने किया गैंगरेप
Source : News Nation Bureau