यूपी के आजमगढ़ में फेसबुक पर एक धर्मगुरु के व्यक्तित्व को लेकर विवादित टिप्पणी के बाद माहौल काफी तनावग्रस्त हो गया है। हालांकि इस मामले में पुलिस ने आरोपी पर एफआईआर दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।
आक्रोशित लोगों ने मुकदमा दर्ज होने और अभियुक्त की गिरफ्तारी के बावजूद राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (NSA) लगाने की मांग को लेकर थाने पर हमला बोल दिया।
जिसके बाद पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में लाठीचार्ज और हवाई फायरिंग कर भीड़ को खदेड़ा।
प्रदर्शनकारियों ने थाने में तोड़फोड़ के साथ पुलिस और एसडीएम की गाड़ी पर पथराव और पुलिस चौकी में आगजनी भी की।
पुलिस ने इस पूरे मामले में अभियुक्त सहित 15 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों की खोज जारी है।
गौरतलब है कि इलाके के एक हिस्ट्रीशीटर कलीम जो कि पूर्व में भी कई दंगे कराने का आरोपी है के इशारे पर इस हिंसा की वारदात को अंजाम दिया गया है।
फिलहाल मामले की गंभीरता को देखते हुए क्षेत्र में भारी मात्रा में फोर्स और पीएसी के जवानों की तैनाती कर दी गई है।
आपको बता दें कि शुक्रवार शाम को मुस्लिम धर्मगुरु पर विवादित टिप्पणी के बाद सरायमीर थाने के समक्ष प्रदर्शन किया और तोड़फोड़ की गई।
यह भी पढ़ें: क्या लड़कों से यौन शोषण पर भी होगी फांसी, मंत्रालय ने पोक्सो कानून में संशोधन करने का दिया प्रस्ताव
Source : News Nation Bureau