लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान के बाद अब तीसरे चरण के लिए सियासत तेज हो गई है. सभी राजनीतिक दलों के नेताओं ने अपने चुनावी रथ तीसरे चरण के लोकसभा क्षेत्रों की ओर मोड़ लिया है और प्रचार में जोर-शोर से लग गए हैं. इसी कड़ी में सपा-बसपा और आरएलडी महागठबंधन की आज मैनपुरी में रैली होगी. यह मैनपुरी और एटा लोकसभा क्षेत्रों की संयुक्त रैली होगी. इसमें समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव, मुलायम सिंह और मायावती शामिल होंगे.
यह कई सालों बाद पहला मौका होगा जब मायावती और मुलायम सिंह एक साथ मंच साझा करेंगे. मैनपुरी की जनता के लिए तो यह ऐतिहासिक पल होगा जब 25 साल बाद बसपा सुप्रीमो मायावती सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव के लिए वोट मांगेंगी. इससे पहले 1993 में कांशीराम व मायावती ने लखनऊ के एतिहासिक बेगमहजरत महल पार्क में संयुक्त रैली की थी. इसमें भारी तादाद में जनता इन नेताओं को सुनने जुटी थी.
सपा-बसपा और आरएलडी गठबंधन की आज बरेली में दूसरी रैली होगी. इनमें समाजवादी पार्टी-बहुजन समाज पार्टी और राष्ट्रीय लोकदल का नेतृत्व एक मंच पर होगा और गठबधंन की जीत के लिए मतदाताओं से संयुक्त रैलियों में अपील की जाएगी.
Source : News Nation Bureau