उत्तर प्रदेश में अलग-अलग जगह दो बड़े सड़क हादसे हुए हैं. इन हादसों में करीब 10 लोगों की जान चली गई है, जबकि 35 के करीब लोग जख्मी हुए हैं. सभी घायलों को इलाज के लिए नजदीक के अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है. रविवार सुबह पहला सड़क हादसा सीतापुर जिले में हुआ. इमलिया सुल्तानपुर थाना क्षेत्र के बजेहा गांव के पास अनियंत्रित होकर एक कार सड़क किनारे पेड़ से जा टकराई. इस हादसे में कार सवार तीन लोगों की मौत हो गई है, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है, जिसे नजदीक के अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. बताया जा रहा है कि कार सवार ये लोग धार्मिक स्थान से वापस लौट रहे.
वहीं आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर मैनपुरी के पास रविवार को दूसरा बड़ा हादसा हो गया. हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई और 34 लोग घायल हो गए. हादसा तब हुआ, जब दिल्ली से वाराणसी जा रही एक बस ट्रक से जा भिड़ी. घायलों को अस्पताल ले जाया गया है. हादसे के बाद वहां चीख पुकार मच गई. लोगों के चिल्लाने की आवाज पर आसपास के लोग जमा हुए और पुलिस को सूचना दी गई. मौके पर पुलिस पहुंची और बस में फंसे लोगों को ग्रामीणों की मदद से बाहर निकाला गया. बाहर निकाले गए यात्रियों में 7 लोग मृत पाए गए.
हादसा इतना भीषण था कि आगे से बस के परखच्चे उड़ गए. सड़क पर हर जगह घायलों की चीख-पुकार नजर आ रही थी. ये घटना शनिवार-रविवार की दरम्यानी रात की बताई जा रही है. पुलिस के मुताबिक, गंभीर रूप से घायलों को सैफई पीजीआई अस्पताल भेजा गया है. घटना में बस का सामने के हिस्से के पूरी तरह परखच्चे उड़ गए. पुलिस ने क्रेन की मदद से शवों को बाहर निकाला. दुर्घटना में मारे गए यात्रियों की पहचान हो गई है. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
Source : News Nation Bureau