Uttar Pradesh Panchayat Election 2021: आज यानि कि शुक्रवार को उत्तर प्रदेश पंचायत चुनाव के लिए जिला पंचायत अध्यक्षों के आरक्षण की व्यवस्था लिस्ट (Reservation List) जारी कर दिया गया है. अनुसूचित जाति के लिए 22 जिले आरक्षित किए गए है. इसमें अनुसूचित जाति ( Schedule Cast) की महिला के लिए 6 और पुरुष के लिए 16 सीट आरक्षित किया गया है. इसके अलावा अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) के लिए 20 पद आरक्षित किए गए है. इसमें महिलाओं के लिए 7 और पुरुषों के लिए 13 पर आरक्षित किए गए है.
27 जिला पंचायत अध्यक्ष के पद अनारक्षित होंगे. जिलों के सापेक्ष प्रदेश में कुल 75 जिला पंचायत अध्यक्ष के पद हैं. प्रदेश में ब्लॉक प्रमुख के कुल पद 826 है. एसटी (ST) के लिए 5 पद आरक्षित हैं. SC के लिए 171 पद आरक्षित होंगे, OBC के लिए 223 पद आरक्षित होंगे. बाक़ी पद अनारक्षित होंगे प्रदेश में ग्राम पंचायतों की संख्या 58194 ST के लिए 330 पद आरक्षित, SC के लिए 12045 पद आरक्षित, OBC के लिए 15712 पद आरक्षित प्रदेश में ब्लॉक स्तर पर आरक्षण चार्ट 15 फरवरी तक तैयार हो जाएगा और सभी जिलों के DM ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में किस वार्ड, ब्लॉक या ग्राम पंचायत में कौन सा आरक्षण लागू किया है. इसकी सूची 15 मार्च तक साशन को उपलब्ध कराई जाएगी. संबंधित लेख
Source : News Nation Bureau