यूपी में गांव की सरकार बनाने के लिए दूसरे चरण का मतदान आज सुबह सात बजे से शुरू हो गया है. सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। इस दौरान पीएसी के 57 कंपनी और केंद्रीय अर्ध सैनिक बलों की 10 कंपनियों की तैनाती की गई है. लखनऊ, सुल्तानपुर, गोंडा, मुजफ्फरनगर, बागपत, गौतमबुद्धनगर, बिजनौर, अमरोहा, बदायूं, एटा, मैनपुरी, कन्नौज, इटावा, ललितपुर, चित्रकूट, प्रतापगढ़, लखीमपुर खीरी, महराजगंज, वाराणसी और आजमगढ़ में आज वोटिंग हो रही है. इस चरण के मतदान में 3,54,999 उम्मीदवारों के भाग्य का निर्णय करीब 3.2 करोड़ मतदाता करेंगे. इस दौरान प्रदेश में 2,23,118 पदों के लिए वोटिंग हो रही है.
-
Apr 19, 2021 18:35 IST
उत्तर प्रदेश में शांतिपूर्ण संपन्न हुआ पंचायत चुनाव
-
Apr 19, 2021 10:19 IST
लखनऊ में उत्तर प्रदेश पंचायत चुनाव के दूसरे चरण के लिए मतदान चल रहे हैं.
उत्तर प्रदेश: लखनऊ में उत्तर प्रदेश पंचायत चुनाव के दूसरे चरण के लिए मतदान चल रहे हैं। pic.twitter.com/IZwMx1gf8y
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 19, 2021
-
Apr 19, 2021 09:29 IST
प्रतापगढ़ के लालगंज तहसील के बूथ संख्या 73 अ व 74 ब पर मतदान बाधित हुई. क्षेत्र पंचायत सदस्य के 5 प्रत्याशी चुनाव मैदान में है. बैलेट पेपर में आए 4 ही चुनाव निशान. एक चुनाव निशान न होने से मतदाताओं में नाराजगी. मतदान के लिए लाइन में लगे मतदाताओं ने रोक दिया मतदान.
-
Apr 19, 2021 09:27 IST
अमरोहा के बूथ नंबर 24 पर वोट डालने को लेकर पुलिस से हुई नोकझोंक. जनपद के जोया ब्लाक के रायपुर खुर्द गांव में पहले वोट डालने को लेकर पुलिसकर्मियों से बहसबाजी हो गई. मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारियों ने मामले को शांत कराया.
-
Apr 19, 2021 09:26 IST
जनपद प्रतापगढ़ में 9:00 बजे तक का मतदान प्रतिशत 9.47%
1- मानधाता -12%
2- आसपुर देवसरा -7%
3-सदर -7. 5%
4- बाबागंज -8. 5%
5- कालाकांकर -9%
6- सड़वाचंद्रिका -13. 6%
7- लक्ष्मणपुर -9. 3%
8- लालगंज -10%
9- रामपुर संग्रामगढ़-6%
10- सांगीपुर -15%
11-बिहार -8%
12- गौरा -9. 14%
13 - मगरौरा-9%
14- पट्टी -11%
15- बाबा बेलखरनाथ धाम -10. 41%
16- शिवगढ़ - 9. 6%
17 - कुंडा-6%
-
Apr 19, 2021 09:18 IST
लखनऊ में उत्तर प्रदेश पंचायत चुनाव के दूसरे चरण के लिए मतदान चल रहे हैं.
उत्तर प्रदेश: लखनऊ में उत्तर प्रदेश पंचायत चुनाव के दूसरे चरण के लिए मतदान चल रहे हैं। pic.twitter.com/IZwMx1gf8y
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 19, 2021
-
Apr 19, 2021 09:18 IST
ग्रेटर नोएडा के बिसाहडा गांव में पंचायत चुनाव के दूसरे चरण के लिए मतदान चल रहे हैं. लोग मतदान केंद्र संख्या- 23 में मतदान करने के लिए लाइन में खड़े दिखे. उत्तर प्रदेश पंचायत चुनाव कुल चार चरणों में होंगे और मतगणना 2 मई को होगी.
Greater Noida: People cast their vote for the second phase of Uttar Pradesh Panchayat polls. Visuals from a polling booth in Bisahda village. pic.twitter.com/fFBgpbL4Pd
— ANI UP (@ANINewsUP) April 19, 2021
-
Apr 19, 2021 09:16 IST
अमरोहा के असगरीपुर में उत्तर प्रदेश पंचायत चुनाव के दूसरे चरण के लिए मतदान चल रहे हैं.
Voting underway for the second phase of Uttar Pradesh Panchayat polls. Visuals from Asgari Pur Primary School in Amroha where people queue up as they await their turn to cast vote. pic.twitter.com/Q8hZRmmTGt
— ANI UP (@ANINewsUP) April 19, 2021
-
Apr 19, 2021 09:15 IST
उत्तर प्रदेश पंचायत चुनाव के दूसरे चरण के लिए मतदान जारी है. वाराणसी के कोइराजपुर के एक मतदान केंद्र के बाहर लोग अपनी बारी आने का इंतजार करते दिखे.