Advertisment

राजपथ की झांकी में उत्तर प्रदेश ने मारी बाजी, मिला पहला स्थान

गणतंत्र दिवस के दिन राजपथ पर राम मंदिर मॉडल की झांकी जैसे पहुंची इसका वीडियो और तस्वीरें इंटरनेट मीडिया पर छा गईं. यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी झांकी की तस्वीर अपने ट्विटर पर पोस्ट किया.

author-image
Sunil Chaurasia
New Update
राजपथ की झांकी में उत्तर प्रदेश ने मारी बाजी, मिला पहला स्थान

राजपथ की झांकी में उत्तर प्रदेश ने मारी बाजी, मिला पहला स्थान( Photo Credit : सोशल मीडिया)

Advertisment

देश की राजधानी दिल्ली में गणतंत्र दिवस पर निकाली गयी उत्तर प्रदेश की झांकी को पहला स्थान मिला है. इस बार परेड में यूपी की ओर से राम मंदिर मॉडल की झांकी प्रस्तुत की गई थी. इस झांकी को देश की अन्य झांकियों में सबसे अच्छा माना गया है. रक्षा मंत्री इसे पुरस्कार देकर सम्मानित करेंगे. अयोध्या में बन रहे राम मंदिर का वैभव को दिल्ली के राजपथ से पूरी दुनिया ने देखा है. राम-झांकी ने सबका मन मोह लिया. इस बार यूपी ने राजपथ पर पहला स्थान प्राप्त किया है. बीते साल भी उत्तर प्रदेश को दूसरा स्थान मिला था. बताया जा रहा है कि दशकों बाद ऐसा अवसर आया कि जिसमें राजपथ की झांकी में स्थान मिला हो.

ये भी पढ़ें- आगरा: कॉलेज का आदेश, वैलेंटाइन डे से पहले लड़कियों को बनाने होंगे बॉयफ्रेंड?

उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव नवनीत सहगल कहते हैं कि उत्तर प्रदेश की झांकी में यहां की पुरानी विरासत और संस्कृति की झलक दिखाई गयी है. अयोध्या में बन रहा राम मंदिर मॉडल में रामायण के सीन और वाल्मिकि को रामायण लिखते हुए दिखाया गया है. रामजी शबरी के झूठे बेर खाते हुए दिखाए गए हैं. इसके गाने की थीम को इसी पर चुना गया है. वह भी हमारी संस्कृति की सबलता को दर्शाता है. उत्तर प्रदेश को झांकी में पहला स्थान मिलने पर बहुत हर्ष और गौरव की बात है.

ये भी पढ़ें- लाल किला की हालत देख सब्र का बांध टूटा, कई जगहों से हटाए गए किसान

उत्तर प्रदेश के सूचना निदेशक शिशिर ने प्रदेश की ओर से प्रस्तुत किए गए राम मंदिर मॉडल की झांकी को प्रथम पुरस्कार मिलने की जानकारी दी. उन्होंने ट्वीट किया कि इस वर्ष के गणतंत्र दिवस में उत्तर प्रदेश की भव्य झांकी को प्रथम स्थान पाने का गौरव प्राप्त हुआ, सारी टीम को दिल से बधाई. गीतकार विरेंद्र सिंह को विशेष आभार. उन्होंने बताया कि हर किसी ने राम मंदिर मॉडल को पहला स्थान मिलने की बधाई दी. सभी लोगों को धन्यवाद. इस तरह की प्रशंसा से काम करने की प्रेरणा मिली है. उन्होंने बताया कि यूपी को दो वर्षों से पुरस्कार मिल रहा है. हालांकि पिछली बार दूसरा स्थान मिला था. इस बार पहला स्थान मिला है.

ये भी पढ़ें- 16 फरवरी से शुरू होगा UP का बजट सत्र, इंफ्रास्ट्रक्चर पर रहेगा जोर

गणतंत्र दिवस के दिन राजपथ पर राम मंदिर मॉडल की झांकी जैसे पहुंची इसका वीडियो और तस्वीरें इंटरनेट मीडिया पर छा गईं. यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी झांकी की तस्वीर अपने ट्विटर पर पोस्ट किया. सीएम ने तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा कि जहां अयोध्या सियाराम की, देती समता का संदेश, कला और संस्कृति की धरती, धन्य-धन्य उत्तर प्रदेश.

ये भी पढ़ें- योगी आदित्यनाथ का बड़ा बयान, बोले- अयोध्या बनेगा देश का सबसे बड़ा पर्यटक स्थल

ज्ञात हो कि राजपथ की इस झांकी में अयोध्या में बन रहे राम मंदिर सहित वहां की संस्कृति, परंपरा, कला और विभिन्न देशों से अयोध्या व प्रभु राम से संबंधों का चित्रण किया गया था. इसके साथ ही 2018 से योगी द्वारा शुरू किए गए भव्य दीपोत्सव को दिखाया जाएगा. वहीं, अन्य भित्ति चित्रों में भगवान राम द्वारा निषादराज को गले लगाते और शबरी के जूठे बेर खाते, अहल्या का उद्धार, हनुमान द्वारा संजीवनी बूटी लाया जाना, जटायु-राम संवाद, लंका नरेश की अशोक वाटिका और अन्य दृश्यों को दिखाया गया.

Source : IANS

Uttar Pradesh republic-day-parade republic-day उत्तर प्रदेश राम मंदिर झांकी Ram Temple Tableau Uttar Pradesh Tableau उत्तर प्रदेश की झांकी
Advertisment
Advertisment
Advertisment