logo-image
लोकसभा चुनाव

Hathras Accident: हाथरस भगदड़ में अब तक 100 से ज्यादा मौतें, हेल्पलाइन नंबर जारी

Hathras Accident: उत्तर प्रदेश के हाथरस में सत्संग के दौरान मची भगदड़ में अब तक 48 लोगों की मौत हो गई है. जबकि 100 से ज्यादा घायल बताए जा रहे हैं.

Updated on: 03 Jul 2024, 12:06 AM

New Delhi:

Hathras Accident: उत्तर प्रदेश के हाथरस में सत्संग के दौरान मची भगदड़ में अब तक 48 लोगों की मौत हो गई है. जबकि 100 से ज्यादा घायल बताए जा रहे हैं. मरने वालों में बड़ी संख्या महिलाओं की बताई जा रही है. हादसे के बाद चारों तरफ चीख पुकार मच गई. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस-प्रशासन की टीम ने तुंरत रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया और घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया. यह घटना हाथरस के फुलरई मुगलगढ़ी की बताई जा रही है. यहां पर आज यानी मंगलवार को सरकार नारायण विश्व हरी भोले बाबा का सत्संग चल रहा था. 

हाथरस भगदड़ की घटना पर शिवसेना (UBT) नेता आनंद दुबे ने कहा कि हम अपनी संवेदना प्रकट करते हैं लेकिन साथ ही साथ एक सवाल भी बनता है कि जब शहर में इतना बड़ा आयोजन हो रहा है जहां इतनी बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हो रहे थे तो पुलिस-प्रशासन की पूरी व्यवस्था वहां हुई? जिन आयोजकों ने इतना विशाल कार्यक्रम आयोजन किया क्या उन्होंने नियमानुसार अनुमति ली? उत्तर प्रदेश सरकार, मुख्यमंत्री, जिला कलेक्टर, पुलिस इन सबकी जिम्मेदारी है. जब इतने लोगों की जान चली गई तो इस पर कार्रवाई हो रही है. इससे पहले आपने जांचा क्या?. हम कोई राजनीति नहीं करना चाहते हैं लेकिन आम आदमी होने के नाते अपनी बात कह सकते हैं कि अगर प्रशासन सुरक्षा नहीं दे सकती तो उसका क्या काम?

उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री असीम अरुण ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यहां पर तीन मंत्रियों को भेजा है. मैंने घटनास्थल का निरीक्षण किया है... इसके लिए मुख्यमंत्री ने जांच समिति का गठन किया है जो जांच करने के बाद रिपोर्ट देगी. जिसकी भी गलती है उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. ये जांच का विषय है कि क्या-क्या व्यवस्थाएं थीं और क्या-क्या नहीं थीं लेकिन इस समय हमारा सबसे पहला काम हमारा घायलों को सही इलाज उपलब्ध करवाना और मृतकों के शवों को उनके परिजनों तक पहुंचाना है. मुख्यमंत्री कल आएंगे और स्वयं आकर व्यवस्थाओं को देखेंगे.

हाथरस भगदड़ पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि घटना अत्यंत दुखद और हृदय विदारक है. जनपद हाथरस के सिकंदराराऊ में ये पूरा हादसा घटित हुआ है. स्थानीय आयोजकों द्वारा वहां पर भोले बाबा के सत्संग का आयोजन स्थानीय गांवों में किया जाते रहे हैं. स्थानीय भक्तगण उन कार्यक्रमों में भाग लेते रहे हैं. जब सत्संग के प्रवचनकर्ता मंच से उतर रहे थे तो अचानक भक्तों की भीड़ उन्हें छूने के लिए वहां जा रही थी और सेवादारों के द्वारा रोकने पर ये हादसा वहां पर घटित हुआ. इस पूरे मामले की जांच के लिए हमने एडिशनल DG आगरा की अध्यक्षता में मंडलायुक्त अलीगढ़ को शामिल करते हुए एक टीम बनाकर उन्हें अविलंब रिपोर्ट उपलब्ध करवाने के लिए कहा है. प्रधानमंत्री और गृह मंत्री ने भी इस घटना पर अपना गहरा दुख व्यक्त करते हुए, शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है. मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपए की और गंभीर रूप से घायल नागरिकों के लिए भी 50-50 हजार रुपए की सहायता देने की घोषणा की है. राज्य सरकार इस पूरी घटना की तह में जाएगी.

calenderIcon 22:38 (IST)
shareIcon

हाथरस भगदड़ की घटना पर शिवसेना (UBT) नेता आनंद दुबे ने कहा कि हम अपनी संवेदना प्रकट करते हैं लेकिन साथ ही साथ एक सवाल भी बनता है कि जब शहर में इतना बड़ा आयोजन हो रहा है जहां इतनी बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हो रहे थे तो पुलिस-प्रशासन की पूरी व्यवस्था वहां हुई? जिन आयोजकों ने इतना विशाल कार्यक्रम आयोजन किया क्या उन्होंने नियमानुसार अनुमति ली? उत्तर प्रदेश सरकार, मुख्यमंत्री, जिला कलेक्टर, पुलिस इन सबकी जिम्मेदारी है. जब इतने लोगों की जान चली गई तो इस पर कार्रवाई हो रही है. इससे पहले आपने जांचा क्या?. हम कोई राजनीति नहीं करना चाहते हैं लेकिन आम आदमी होने के नाते अपनी बात कह सकते हैं कि अगर प्रशासन सुरक्षा नहीं दे सकती तो उसका क्या काम?

calenderIcon 22:35 (IST)
shareIcon

उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री असीम अरुण ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यहां पर तीन मंत्रियों को भेजा है. मैंने घटनास्थल का निरीक्षण किया है... इसके लिए मुख्यमंत्री ने जांच समिति का गठन किया है जो जांच करने के बाद रिपोर्ट देगी. जिसकी भी गलती है उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. ये जांच का विषय है कि क्या-क्या व्यवस्थाएं थीं और क्या-क्या नहीं थीं लेकिन इस समय हमारा सबसे पहला काम हमारा घायलों को सही इलाज उपलब्ध करवाना और मृतकों के शवों को उनके परिजनों तक पहुंचाना है. मुख्यमंत्री कल आएंगे और स्वयं आकर व्यवस्थाओं को देखेंगे.


calenderIcon 21:26 (IST)
shareIcon

हाथरस भगदड़ पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि घटना अत्यंत दुखद और हृदय विदारक है. जनपद हाथरस के सिकंदराराऊ में ये पूरा हादसा घटित हुआ है. स्थानीय आयोजकों द्वारा वहां पर भोले बाबा के सत्संग का आयोजन स्थानीय गांवों में किया जाते रहे हैं. स्थानीय भक्तगण उन कार्यक्रमों में भाग लेते रहे हैं. जब सत्संग के प्रवचनकर्ता मंच से उतर रहे थे तो अचानक भक्तों की भीड़ उन्हें छूने के लिए वहां जा रही थी और सेवादारों के द्वारा रोकने पर ये हादसा वहां पर घटित हुआ. इस पूरे मामले की जांच के लिए हमने एडिशनल DG आगरा की अध्यक्षता में मंडलायुक्त अलीगढ़ को शामिल करते हुए एक टीम बनाकर उन्हें अविलंब रिपोर्ट उपलब्ध करवाने के लिए कहा है. प्रधानमंत्री और गृह मंत्री ने भी इस घटना पर अपना गहरा दुख व्यक्त करते हुए, शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है. मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपए की और गंभीर रूप से घायल नागरिकों के लिए भी 50-50 हजार रुपए की सहायता देने की घोषणा की है. राज्य सरकार इस पूरी घटना की तह में जाएगी.


calenderIcon 21:25 (IST)
shareIcon

Hathras Accident: हाथरस भगदड़ की घटना पर कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने कहा कि मैं उनके प्रति दुख व्यक्त करता हूं जिनका जीवन नहीं रहा. इतनी बड़ी घटना कैसे हो गई? प्रशासन क्या कर रहा था? अनुमति कैसे मिल गई? न आयोजकों को बक्शा जा सकता है और न ही प्रशासन को बक्शा जा सकता है. प्रशासन भी जिम्मेदार है और आयोजक भी जिम्मेदार हैं.


calenderIcon 20:30 (IST)
shareIcon

जिला प्रशासन ने किया हेल्पलाइन नंबर

हाथरस का जिला प्रशासन ने हालात पर नजर बनाए हुए है. आम लोगों की मदद के लिए हेल्पलाइन नंबर 05722227041 तथा 05722227042 जारी किए हैं.

calenderIcon 19:52 (IST)
shareIcon

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि उत्तर प्रदेश के हाथरस में हुए दुखद हादसे को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी से बात की. यूपी सरकार सभी पीड़ितों की हरसंभव सहायता में जुटी हुई है. मेरी संवेदनाएं उन लोगों के साथ हैं, जिन्होंने इसमें अपने प्रियजनों को खोया है. इसके साथ ही मैं सभी घायलों के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं.


calenderIcon 19:46 (IST)
shareIcon

हाथरस हादसे पर समाजवादी पार्टी सांसद अखिलेश यादव ने कहा कि सरकार आखिरकार क्या कर रही थी? सरकार की जानकारी में होने के बावजूद इतनी बड़ी घटना होना बहुत दुखद है. उनकी सुरक्षा और व्यवस्था के लिए सरकार ने क्या किया ये सबसे बड़ा प्रश्न बनता है... जब तक आप किसी आयोजन पर शुरूआत से लेकर अंत तक ध्यान नहीं देंगे तो इसी तरह की घटना होगी. इसके लिए अगर कोई जिम्मेदार है तो वो सरकार है. हमें उम्मीद है कि सरकार घायलों का अच्छा इलाज करवाएगी.


calenderIcon 19:33 (IST)
shareIcon

हाथरस भगदड़ पर दिल्ली सरकार में मंत्री और AAP नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि मृतकों के परिजनों के साथ हमारी संवेदनाएं हैं. जो लोग घायल हैं ईश्वर करें की वो लोग जल्द ही स्वस्थ हों और इस तरह की दुर्घटनाएं ना हो सरकारें इस तरह का भी प्रयास करें.


calenderIcon 18:52 (IST)
shareIcon

हाथरस हादसे पर कांग्रेस नेता दानिश अली ने कहा कि उत्तर प्रदेश में जिस तरह का शासन चल रहा है, वहां अफसर इतने दबाव में रहते हैं कि अगर एक कोई सांप्रदायिक कार्यक्रम है उस पर बिना सोचे-समझे अनुमति दे देते हैं. कितने मासूम लोगों की जान आज चली गई. इसके लिए कोई न कोई जिम्मेदार होना चाहिए. ये जिम्मेदारी तो शासन-प्रशासन की होती है कि सही सुरक्षा के इंतजाम किए जाएं.

calenderIcon 18:51 (IST)
shareIcon

हाथरस हादसे पर  AIMIM सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि हाथरस में जो हुआ वो बहुत दुखद है. यह हादसा क्यों हुआ, कैसे हुआ और क्यों वहां की सरकार सुरक्षा नहीं कर पाई. बड़े अफसोस की बात है. उम्मीद करते हैं कि जो घायल हैं उन्हें राहत पहुंचाई जाएगी और बाद में इसकी जांच की जाएगी.

calenderIcon 18:44 (IST)
shareIcon

मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये का मुआवजा 


हाथरस की दुर्घटना पर मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता देने के निर्देश दिए हैं. साथ ही इस मामले में कार्यक्रम के आयोजकों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज की जाएगी. प्रशासन आयोजकों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की तैयारी में है.

calenderIcon 18:40 (IST)
shareIcon

केंद्रीय गृहममत्री अमित शाह ने एक्स पर लिखा कि उत्तर प्रदेश के हाथरस में हुए दुःखद हादसे से मन अत्यंत व्यथित है. इस दुर्घटना में जान गँवाने वाले लोगों के परिवारजनों के प्रति संवेदनाएँ व्यक्त करता हूँ. ईश्वर उन्हें यह कष्ट सहने की शक्ति दें. स्थानीय प्रशासन राहत कार्यों में जुटा है. घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूँ.


calenderIcon 18:38 (IST)
shareIcon

हाथरस हादसे पर राजद सांसद मनोज कुमार झा ने कहा कि यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है लेकिन हम कुछ सीखते नहीं है. भीड़ एकत्रित कर लेना सबसे आसान होता है लेकिन भीड़ के प्रबंधन के अभाव में आज क्या हुआ? आप अपनी व्यवस्थाओं में कोई सुधार नहीं करेंगे. यह संवेदनशीलता अगर नहीं होगी तो इसी तरह के परिणाम  होंगे. हम इसे सम्पूर्ण विफलता मानते हैं कि भीड़ के प्रबंधन के लिए हमारी सरकारों को जो करना चाहिए वो नहीं करती.

calenderIcon 18:32 (IST)
shareIcon

हाथरस हादसे पर कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा कि यह बहुत दुखद दुर्घटना है. उम्मीद करते हैं कि अस्पताल में जो लोग घायल शीघ्र उन्हें उपचार मिले और मृतक लोगों की देख-रेख में भी कोई घोषणाएं हों. इस मामले की जांच भी होनी चाहिए. जब सरकार और प्रशासन को मालूम था कि इतनी भीड़ आने वाली है तो क्या व्यवस्थाएं की थीं? हम उम्मीद करते हैं कि इसमें एक निष्पक्ष जांच होगी.

calenderIcon 18:29 (IST)
shareIcon

देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में हुई दुर्घटना पर दुख जताया है. उन्होंने सोशल नेटवर्किंग साइट एक्स पर लिखा कि महिलाओं और बच्चों सहित अनेक श्रद्धालुओं की मृत्यु का समाचार हृदय विदारक है. मैं अपने परिवारजनों को खोने वाले लोगों के प्रति गहन शोक संवेदना व्यक्त करती हूं तथा घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हूं.


calenderIcon 18:13 (IST)
shareIcon

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने एक्स पर लिखा कि उत्तर प्रदेश के हाथरस में सत्संग के दौरान मची भगदड़ से कई श्रद्धालुओं की मृत्यु का समाचार अत्यंत पीड़ादायक है. सभी शोकाकुल परिजनों को अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करते हुए घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की आशा करता हूं.  सरकार और प्रशासन से अनुरोध है कि घायलों को हर संभव उपचार एवं पीड़ित परिवारों को राहत उपलब्ध कराएं.  INDIA के सभी कार्यकर्ताओं से अनुरोध है कि राहत और बचाव में अपना सहयोग प्रदान करें.


calenderIcon 18:11 (IST)
shareIcon

कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने कहा कि  हाथरस  में सत्संग के दौरान भगदड़ की वजह से बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की मृत्यु एवं कई के घायल होने का समाचार हृदयविदारक है. ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करें. शोक-संतप्त परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं. घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हूं. राज्य सरकार से मेरी अपील है कि पीड़ितों को उचित मुआवजा देने एवं घायलों के उपचार की व्यवस्था की जाए.


calenderIcon 17:58 (IST)
shareIcon
हाथरस DM आशीष कुमार ने कहा कि जिला प्रशासन काम कर रहा है. घायलों को अस्पताल ले जाया जा रहा है और लोगों का इलाज जारी है. डॉक्टरों ने मुझे करीब 50-60 लोगों की मौत का आंकड़ा बताया है. कार्यक्रम के आयोजन की अनुमति SDM ने दी थी और यह एक निजी आयोजन था. मामले की जांच के लिए एक उच्च स्तरीय समिति गठित की गई है. प्रशासन की प्राथमिकता घायलों और मृतकों के परिजनों को हर संभव मदद मुहैया कराना है.

calenderIcon 17:56 (IST)
shareIcon
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट किया... जनपद हाथरस की दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना में हुई जनहानि अत्यंत दुःखद एवं हृदय विदारक है। मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं. संबंधित अधिकारियों को राहत एवं बचाव कार्यों के युद्ध स्तर पर संचालन और घायलों के समुचित उपचार हेतु निर्देश दिए हैं. उत्तर प्रदेश सरकार में मा. मंत्री श्री लक्ष्मी नारायण चौधरी जी, श्री संदीप सिंह जी घटना स्थल के लिए रवाना हो चुके हैं तथा प्रदेश के मुख्य सचिव व पुलिस महानिदेशक को घटना स्थल पर पहुंचने हेतु निर्देशित किया है. ADG, आगरा और कमिश्नर, अलीगढ़ के नेतृत्व में टीम गठित कर दुर्घटना के कारणों की जांच के निर्देश भी दिए हैं. प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान तथा घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें.


 

calenderIcon 17:55 (IST)
shareIcon

उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री संदीप सिंह ने कहा कि हमें मुख्यमंत्री द्वारा हाथरस घटना स्थल पर पहुंचने और मामले को देखने और सरकार की ओर से आवश्यक निर्णय लेने के निर्देश दिए गए हैं. मृतकों की संख्या लगातार बढ़ रही है.


calenderIcon 17:53 (IST)
shareIcon

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट करते हुए लिखा कि उत्तर प्रदेश के हाथरस ज़िले में हुआ हादसा अत्यंत पीड़ादायक है. इस दुर्घटना में जिन्होंने अपनों को खोया है, उन शोकाकुल परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं. इसके साथ ही मैं सभी घायलों के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं. राज्य सरकार की देखरेख में स्थानीय प्रशासन सभी पीड़ितों की हरसंभव मदद कर रही है.