उत्तर प्रदेश की राज्यसभा की खाली हुई दो सीटों के लिए बीजेपी ने अपने उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया है. बीजेपी (BJP) ने सुरेंद्र सिंह नागर (Surendra singh nagar) और संजय सेठ (Sanjay seth) को अपना उम्मीदवार बनाया है.
सुरेंद्र सिंह नागर समाजवादी पार्टी छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए हैं. नगार दो बार सांसद रह चुके हैं. बीजेपी ने उन्हें राज्यसभा में भेजने का फैसला लिया है. वहीं संजय सेठ की बात करें तो वो भी समाजवादी पार्टी में थे. एसपी के कोषाध्यक्ष रह चुके संजय सेठ हाल ही में बीजेपी का दामन लिया था. 10 अगस्त को एसपी छोड़कर सुरेंद्र सिंह नागर और संजय सेठ बीजेपी में शामिल हुए थे.
बता दें कि दोनों समाजवादी पार्टी से राज्यसभा सांसद थे और जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद वो बीजेपी में शामिल हो गए थे. मोदी सरकार के इस कदम की उन्होंने सराहना की थी.
और पढ़ें:जम्मू-कश्मीर में सामान्य हो रहे हालात, 26000 लैंड लाइन फोन कर रहे घाटी में काम
बीजेपी ने इसके साथ ही छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा विधानसभा से ओजस्वी मांडवी, केरला के पाला से हरि एन, त्रिपुरा के बदरघाट इलाके से मिमी मजूमदार और उत्तर प्रदेश के हमीरपुर से युवराज सिंह को प्रत्याशी घोषित किया है.
इसे भी पढ़ें:पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा- 2024 तक कोई नहीं रहेगा प्यासा, हर घर पहुंचेगा जल
बता दें कि यूपी में खाली हुई राज्यसभा की दो सीटों पर उपचुनाव 23 सितंबर को होगी. मतदान सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक होगा. आयोग ने कहा कि उपचुनाव संबंधी अधिसूचना पांच सितंबर को जारी की जाएगी.