उत्तर-प्रदेश में बाढ़ के कहर के बाद स्वाइन फ़्लू का कहर जारी है। स्वाइन फ्लू को लेकर स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी नये आंकड़ों के अनुसार उत्तर प्रदेश में स्वाइन फ़्लू मरीजो की संख्या 2872 पहुँच गई।
आँकड़ों के अनुसार प्रदेश में अब तक स्वाइन फ्लू से 67 लोगों की मौत हो चुकी है साथ ही पिछले 24 घण्टे में 92 नये मरीजों की पहचान हुई है। लखनऊ में अब तक 1734 मरीज स्वाइन फ़्लू के केस आ चुके हैं और 12 मरीजों की मौत हो चुकी है।
यह भी पढ़ें: BRD मेडिकल कॉलेज-अस्पताल में नहीं थम रहा मौत का सिलसिला, बीते 24 घंटे में 13 बच्चों की मौत
इसके चलते स्वास्थ्य विभाग ने लखनऊ में डॉक्टरों की छुट्टियां रद्द कर दी है। हॉस्पिटलों में स्वाइन फ़्लू किट की भारी किल्लत जारी है।
लखनऊ में अब तक 12 मरीजों की मौत हो चुकी है। मरीजों की बढ़ती संख्या देख सरकार परेशान है।
यह भी पढ़ें: गोरखपुर हादसा: फरार आरोपी डॉ कफील को यूपी एसटीएफ ने किया गिरफ़्तार
Source : News Nation Bureau