मध्य प्रदेश और राजस्थान में भारी बारिश और नदियों में छोड़े गए पानी से उत्तर प्रदेश के बांदा, हमीरपुर एवं अन्य जिलों में बाढ़ की स्थिती उतपन्न हो गई है. जिस पर संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संबंधित जनपदों के जिलाधिकारियों को राहत एवं बचाव कार्य को सर्वोच्च प्रथमिकता पर रखने का निर्देश दिया है. अपने निर्देश में मुख्यमंत्री ने यह भी कहा है कि बाढ़ की वजह से फैलने वाली संक्रामक बीमारियों की रोकथाम के लिए चिकित्सक एवं दवाइयों की उपलब्धता का विशेष ध्यान रखा जाए. इसके साथ बाढ़ से होने वाली आर्थिक हानि की क्षतिपूर्ती निर्धारित समयाविधि किया जाना सुनिश्चित किया जाए.
Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो