Advertisment

उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड की ताजा खबरें, 29 अप्रैल 2021 की ब्रेकिंग न्यूज

उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड (Uttar Pradesh and Uttarakhand) के लाइव ब्लॉग (Live Blog) में आपका स्वागत है. 29 अप्रैल 2021 की दिनभर की ब्रेकिंग न्यूज (Breaking News) के लिए हमारे साथ जुड़े रहिए.

author-image
Vineeta Mandal
New Update
up uk news

UP UK News( Photo Credit : (फोटो-NewsNation))

Advertisment

उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड (Uttar Pradesh and Uttarakhand) के लाइव ब्लॉग (Live Blog) में आपका स्वागत है. 29 अप्रैल 2021 की दिनभर की ब्रेकिंग न्यूज (Breaking News) के लिए हमारे साथ जुड़े रहिए. यहां आपको उत्तर प्रदेश-उत्तराखंड से जुड़ी हर बड़ी खबर की अपडेट्स लगातार मिलती रहेगी. इसके अलावा देश, दुनिया, खेल, व्यापार, वायरल, स्वास्थ्य, रोजगार, मनोरंजन, शिक्षा, अपराध, फैक्ट चेक, विज्ञान, अजब-गजब, गैजेट, ऑटोमोबाइल से जुड़ी सभी ताजातरीन खबरों के लिए भी आप Newsnationtv.com के होम पेज पर जा सकते हैं और हर छोटी-बड़ी खबरों को पढ़ सकते हैं.

  • Apr 29, 2021 08:20 IST

    अमेठी में एक व्यक्ति को कथित तौर पर ऑक्सीजन की आपूर्ति को लेकर अफवाह फैलाने के चलते एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है. शशांक यादव नाम के शख्स ने ट्विटर पर अपने दादा के लिए ऑक्सीजन सिलेंडर की अपील की थी. अपने ट्वीट में यादव ने उल्लेख नहीं किया था कि उनके दादा कोविड-19 से संक्रमित थे या नहीं. उनके दादा का बाद में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया.



  • Apr 29, 2021 08:19 IST

    कोविड-19 वैक्सीन लगवाने के इच्छुक 18 से 44 साल की आयु के लोगों के लिए कोविन वेब पोर्टल पर पंजीकरण कराना अनिवार्य है. हालांकि गौतम बुद्ध नगर (नोएडा) में लोगों को कोविन पोर्टल से संबंधित दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. नोएडा के कई निवासी बुधवार को यह देखकर चौंक गए कि पोर्टल पर सरकारी या निजी कोई भी टीकाकरण केंद्र उपलब्ध नहीं दिखाई दे रहा है. यह वे लोग थे, जो तीसरे चरण के टीकाकरण अभियान में अपनी वैक्सीन के लिए पंजीकरण कराना चाहते थे। जाब के लिए समयबद्धन नियुक्तियों के लिए उपलब्ध है.



  • Apr 29, 2021 08:16 IST

    कोरोना संक्रमण से कई लोगों की जान जा चुकी है. बुधवार को बरेली के नवाबगंज क्षेत्र से भाजपा विधायक केसर सिंह गंगवार की जिंदगी बेरहम कोरोना ने छीन ली. उनका नोएडा के अस्पताल में इलाज चल रहा था, जहां उन्होंने अखिरी सांस ली. उनके निधन पर मुख्यमंत्री ने दुख जताया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर कहा कि "उत्तर प्रदेश विधानसभा के सदस्य केसर सिंह के निधन की खबर अत्यंत दुखद है. मेरी संवेदनाएं उनके परिजनों के साथ है। प्रभु श्रीराम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान प्रदान करें."



  • Apr 29, 2021 08:15 IST

    स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार लखनऊ में 3759 प्रयागराज में 1261 कानपुर नगर में 1650 वाराणसी में 1909 मेरठ में 1355 गोरखपुर में 1045 ,गौतम बुधनगर में 903 गाजियाबाद में 559 ,बरेली में 1041 झांसी में 634 मुरादाबाद में 546 आगरा में 1076 , मुजफ्फरनगर में 200 सहारनपुर में 280 लखीमपुर खीरी में 366, बलिया में 361 जौनपुर में 532 गाजीपुर में 395 बाराबंकी में 393 अयोध्या में 280 शाहजहांपुर में 381 चंदौली में 337, मथुरा में 351 मामले मिले.



  • Apr 29, 2021 08:14 IST

    यूपी में कोरोना से हालात बहुत बिगड़ते जा रहे हैं. 29,824 नए मरीज मिले हैं, जबकि 33,903 डिस्चार्ज हुए हैं. बुधवार को 266 लोगों की मौत हो गई. इन दिनों तीन लाख 41 एक्टिव केस हैं। इसी तरह 35,903 लोग डिस्चार्ज हुए हैं. अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में अब तक 8,70,864 लोग संक्रमण बाद स्वस्थ हो चुके हैं. पिछले एक दिन में 1,86,588 नमूनों की जांच की गई. इनमें से 93 हजार से ज्यादा टेस्ट आरटीपीसीआर के जरिए किए हैं। प्रदेश में अब तक कुल 4,03,28,141 सैंपल की जांच हो चुकी है. इस तरह चार करोड़ से अधिक कोरोना टेस्ट करने वाला उत्तर प्रदेश पहला राज्य बन गया है.



Uttarakhand Uttar Pradesh प्रदेश-समाचार up-uk-news states-news उत्तर-प्रदेश उत्तराखंड यूपी-उत्तराखंड-न्यूज
Advertisment
Advertisment
Advertisment