उत्तर प्रदेश : विवेक तिवारी हत्याकांड में चार्जशीट दाखिल, सिपाही प्रशांत कुमार मुख्य आरोपी

विवेक तिवारी हत्याकांड में दायर आरोपपत्र में कई साक्ष्यों का हवाला देते हुए प्रशांत को दोषी कहा गया है. तत्कालीन सीओ गोमती नगर चक्रेश मिश्रा, इंस्पेक्टर डी.पी. तिवारी पर भी कार्रवाई की बात कही गई है.

author-image
saketanand gyan
एडिट
New Update
उत्तर प्रदेश : विवेक तिवारी हत्याकांड में चार्जशीट दाखिल, सिपाही प्रशांत कुमार मुख्य आरोपी

एप्पल कंपनी के एरिया सेल्स मैनेजर विवेक तिवारी को इस साल 29 सितंबर को मारी गई थी गोली (फाइल फोटो)

Advertisment

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में हुए विवेक हत्याकांड में बुधवार को सीजेएम कोर्ट में आरोपपत्र दाखिल किया गया. इसमें सिपाही प्रशांत कुमार को हत्या का दोषी बताया गया है. इस मामले में सह-आरोपी सिपाही संदीप के खिलाफ मारपीट की धारा में आरोपपत्र दाखिल किया गया है. आरोपपत्र में कई साक्ष्यों का हवाला देते हुए प्रशांत को दोषी कहा गया है. तत्कालीन सीओ गोमती नगर चक्रेश मिश्रा, इंस्पेक्टर डी.पी. तिवारी पर भी कार्रवाई की बात कही गई है.

हालांकि, यह पुलिस महानिदेशक ओ.पी. सिंह को तय करना है कि आईपीएस चक्रेश मिश्रा और डी.पी. तिवारी पर क्या कार्रवाई होने चाहिए. मामले की जांच कर रहे इंस्पेक्टर महानगर, विकास पांडे ने यह आरोपपत्र दाखिल किया. इससे पहले एसआईटी प्रमुख आईजी लखनऊ सुजीत पांडे ने एडीजी लखनऊ को एसआईटी रिपोर्ट सौंप दी.

एसआईटी (विशेष जांच टीम) जांच के मुताबिक, वारदात के समय विवेक तिवारी की गाड़ी चल रही थी और विवेक की गाड़ी से सिपाही प्रशांत और संदीप की जान खतरे में नहीं थी. इन हालात में, सीधे निशाना लेकर विवेक पर गोली चलाना फायरिंग की ट्रेनिंग के खिलाफ है.

आरोपपत्र में कहा गया है कि एयर बैग खुले होने से साबित हुआ है कि गाड़ी चल रही थी और सीट बेल्ट पर खून के निशान भी मिले हैं. आरोपपत्र रिपोर्ट के अनुसार जिस पिस्टल से गोली मारी गई वह सिपाही प्रशांत कुमार के नाम पर थी.

और पढ़ें : UP के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, बुलंदशहर हिंसा एक 'राजनीतिक षडयंत्र' है

प्रशांत को मालूम था कि गोली चलाने का अंजाम क्या हो सकता है. फॉरेंसिक सबूतों से यह बात साबित हुई है. चार्जशीट में सिपाही प्रशांत चौधरी के खिलाफ हत्या की धारा लगाते हुए पूरी वारदात का मुख्य आरोपी बताया गया है.

गौरतलब है कि एप्पल एरिया सेल्स मैनेजर विवेक तिवारी की गोमतीनगर में 28 सितंबर की रात गोली मारकर हत्या के आरोप में आरक्षी प्रशांत चौधरी और संदीप कुमार को अगले ही दिन बर्खास्त करके जेल भेजा गया था.

देश की अन्य ताज़ा खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें... https://www.newsstate.com/india-news

Source : IANS

Uttar Pradesh encounter up-police यूपी पुलिस Vivek tiwari murder case Vivek Tiwari Vivek Tiwari Murder Apple Executive Murder विवेक तिवारी हत्याकांड विवेक तिवारी
Advertisment
Advertisment
Advertisment