उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की सरकार आज बुधवार को अपना पहला मंत्रिमंडल विस्तार करने जा रही है. लखनऊ स्थित राजभवन में शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया जाएगा. इस दौरान करीब 10 नए मंत्रियों को शपथ दिलाई जाएगी. साथ ही 3 से 4 स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्रियों को प्रमोट कर कैबिनेट मंत्री बनाया जा सकता है. बताया जा रहा है कि कुछ मंत्रियों को उनके पद से हटाया भी जाएगा. वित्त मंत्री राजेश अग्रवाल एक दिन पहले ही अपना इस्तीफा दे चुके हैं. मंत्रिमंडल विस्तार के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंत्रियों के विभागों का बंटवारा करेंगे और मंजूरी के लिए राज्यपाल के पास भेजा जाएगा. राज्यपाल आनंदीबेन पटेल नए और प्रमोट होने वाले मंत्रियों को शपथ दिलाएंगी.
Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो