उत्तर प्रदेश की योगी सरकार इन दिनों बाहुबली नेताओं के खिलाफ कड़ी कार्यवाई कर रही हैं. मुख्तार अंसारी और अतीक अहमद के बाद अब अंडरवर्ल्ड डॉन का नंबर आ गया है. यूपी पुलिस के निशाने पर कुख्यात डॉन अबू सलेम आ गया है. लखनऊ पुलिस इन दिनों अबू सलेम और उसके रिश्तेदारों की लखनऊ में अवैध प्रॉपर्टी की सूची बना रही है. इसके साथ ही ये भी पता लगाया जा रहा है कि लखनऊ में वो कौन लोग हैं जिनके बिजनेस में अबू सलेम और उसके भाई अबू जैश ने निवेश कर रखा है.
और पढ़ें: पूर्व सांसद अतीक अहमद के प्रतिष्ठान पर चला बुलडोजर, जमीन की कीमत करोड़ों रुपये
न्यूज नेशन के साथ हुई बात में पुलिस कमिश्नर लखनऊ ने बताया कि अबू सलेम समेत सभी माफ़िया तत्वों की अवैध प्रॉपर्टी की सूची लखनऊ पुलिस बना रही है, और इस तरह की बहुत सी अवैध प्रॉपर्टी की जानकारी भी पुलिस को मिल चुकी है. अब जल्द ही LDA और ज़िला प्रशासन के साथ इन प्रॉपर्टी का सत्यापन करवाया जाएगा और फिर जमींदोज करने की कार्रवाई भी होगी
उन्होंने आगे बताया कि जिन कारोबार में सलेम समेत दूसरे गुंडा तत्वों ने निवेश किया है, उनके खिलाफ भी कार्रवाई होगी. अबू सलेम और उसके रिश्तदारों की कुछ प्रॉपर्टी अयोध्या रोड पर गेस्ट हाउस, सप्रू मार्ग पर रेस्टोरेंट, ठाकुरगंज में जमीन की प्लाटिंग, मानक नगर में प्लाटिंग के रूप में चिन्हित हुई हैं
Source : News Nation Bureau