उत्तर प्रदेश में 18 से 44 वर्ष के व्यक्ति को अगले महीने की पहली तारिक यानि जून 1 से टीकाकरण की सुविधा उपलब्ध होग. उत्तर प्रदेश सरकार ने घोषणा किया है कि 1 जून से सभी 18 से 44 वर्ष के व्यक्ति का टीकाकरण प्रारम्भ होगा. उत्तर प्रदेश में अस्थायी तौर पर निवास कर रहे दूसरे राज्यों के 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के लोगों को भी कोरोना से बचाव के लिए टीके लगाए जाएंगे. राज्य सरकार ने यह साफ कर दिया है कि उत्तर प्रदेश में निवास कर रहे 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के सभी लोगों का टीकाकरण किया जा सकता है.इसके लिए उत्तर प्रदेश का स्थायी निवासी होने या आधार कार्ड की बाध्यता नहीं है. लीज अनुबंध, बिजली का बिल, बैंक पासबुक या नियोक्ता की ओर से जारी प्रमाण पत्र टीका लगवा सकते हैं.
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि कोविड टीकाकरण की प्रक्रिया प्रदेश में सुचारु रूप से चल रही है. 45 वर्ष से अधिक और 18-44 आयु वर्ग के लोगों को कोविड सुरक्षा कवर प्रदान करने में उत्तर प्रदेश प्रथम स्थान पर है. अब तक 1,11,63,988 लोगों को पहली डोज और 29,35,607 लोगों ने वैक्सीन की दोनों डोज प्राप्त कर ली है.
Source : News Nation Bureau