Varanasi News: रील बनाने के चक्कर में गई 3 किशोरों की जान, VIDEO बनाते समय बस से टकराई बाइक

बस्ती निवासी अखरी राजभर अपने 16 वर्षीय भाई साहिल राजभर की बाइक लेकर अपने दोस्तों (चंद्रशेखर राजभर उर्फ चंदन और शिवम राजभर उर्फ चंचल) के साथ घूमने निकला था.

author-image
Mohit Sharma
New Update
Varanasi News

Varanasi News ( Photo Credit : File Pic)

Advertisment

Varanasi News: उत्‍तर-प्रदेश के वाराणसी में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक सड़क हादसे में तीन किशोरों की मौत हो गई. घटना में दो ने मौके पर दम तोड़ दिया जबकि तीसरे ने इलाज के दौरान. बताया जा रहा है तीनों एक ही बाइक पर सवार होकर तेज रफ्तार में जा रहे थे और मोबाइल से रील बना रहे थे. इसी दौरान वे बस से टकरा गए. रील बनाने के चक्कर में तीन किशोरों की जान चली गई. तेज रफ्तार बाइक पर बैठकर मोबाइल से वीडियो बनाने के दौरान बाइक बस से टकरा गई. रोहनिया थाना क्षेत्र के अमरा अखरी से चुनार मार्ग पर गुरुवार की सुबह खनांव गांव के पास हुए हादसे में दो किशोरों की मौके पर मौत हो गई. एक की ट्रामा सेंटर में इलाज के दौरान मौत हो गई. पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

यह खबर भी पढ़ें- मेहनत-मजदूरी की...कर्ज लिया और पत्नी की पढ़ाया, लेखपाल बनते ही उसने किया बॉय-बॉय, रुला देगी कारपेंटर पति की कहानी

बस्ती निवासी अखरी राजभर अपने 16 वर्षीय भाई साहिल राजभर की बाइक लेकर अपने दोस्तों (चंद्रशेखर राजभर उर्फ चंदन और शिवम राजभर उर्फ चंचल) के साथ घूमने निकला था. . तीनों बच्छांव की तरफ गए थे, लौटते समय साहिल बाइक चला रहा था और उसके दोनों साथी पीछे बैठे थे. बीच में बैठा किशोर रास्ते में मोबाइल से रील बना रहा था. तीनों खनांव गांव के पास पहुंचे तभी विपरित दिशा से आ रही भारतीय सब्जी अनुसंधान संस्थान की बस से बाइक टकरा गई. बाइक की रफ्तार तेज होने से टक्कर इतनी जोरदार हुई कि तीनों बाइक सवार किशोर छिटकर दूर जा गिरे. गंभीर चोट लगने से साहिल और चंद्रशेखर की मौके पर मौत हो गई. स्थानीय पुलिस ने गंभीर रूप से घायल शिवम को बीएचयू के ट्रामा सेंटर पहुंचाया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

सड़क पर सुरक्षित चलने के लिए बनाए गए नियमों की अनदेखी तीनों किशोरों को मौत की दहलीज तक ले गई. व्यस्क न होने के बावजूद साहिल बिना ड्राइविंग लाइसेंस के अपने भाई की स्पोर्ट्स बाइक चलाता था. अक्सर तीन सवारी चलाता था और हेलमेट भी नहीं लगता था. तेज रफ्तार में बाइक दौड़ाना उसे काफी पसंद था. दुर्घटना के वक्त भी उसकी बाइक की रफ्तार काफी तेज थी. उसने हेलमेट नहीं लगाया था और तीन सवारी चल रहा था. चार महीने पर पुरानी बाइक पर नंबर नहीं लिखा गया था. शिवम कई साल तक ब्लड कैंसर से लड़ता रहा. इलाज के बाद स्वस्थ होकर कार धुलाई का काम करता था. वह कैंसर से तो जीत गया लेकिन तेज रफ्तार बाइक पर रील बनाने की लापरवाही ने उसे मौत दे दी. साहिल तीन भाई और एक बहन में दूसरे नंबर पर था. वहीं चंद्रशेखर दो भाइयों में बड़ा था.

यह खबर भी पढ़ें- Delhi Weather: दिल्ली में फिर तेजी से बढ़ा तापमान, बीते 3 दिनों में 5 डिग्री की बढ़ोतरी

बस छोड़कर चालक फरार

दुर्घटना के बाद बस का चालक बस छोड़कर फरार हो गया. सूचना पर मौके पर पहुंचे एसीपी रोहनिया संजीव शर्मा, प्रभारी निरीक्षक राजू सिंह तथा चौकी प्रभारी ओम नारायण शुक्ला घायल को ट्रामा सेंटर पहुंचवाया. बस को कब्जे में लेकर चौकी पर भेज दिया. पुलिस को बता चला कि बस की टक्कर से पहले भी किशोरों की बाइक की दूसरे वाहन से टक्कर होते -होते बची थी. तीनों को सिर में गंभीर चोट लगी थी.

देश और दुनिया की लेटेस्ट खबरें अब सीधे आपके WhatsApp पर. News Nation ‬के WhatsApp Channel को Follow करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें: https://www.whatsapp.com/channel/0029VaeXoBTLCoWwhEBhYE10

Source : News Nation Bureau

varanasi-news Varanasi news in hindi Varanasi News today
Advertisment
Advertisment
Advertisment