उत्तर प्रदेश के वाराणसी से बड़ी खबर सामने आई है. यहां लोगों ने रात में भूत-प्रेत देखने का दावा किया है. यह बात पूरे शहर में आग की तरह फैल गई. जब यह बात पुलिस विभाग पहुंची तो वह भी सच्चाई का पता लगाने में जुट गई. यह मामला वाराणसी के भेलूपुर थाना अंतर्गत बड़ी गैबी बीडीए कॉलोनी का बताया जा रहा है. यहां लोगों ने दावा किया है कि एक उन्होंने यहां का काला साया देखा है. उन्होंने कहा कि साए को लेकर दहशत बना हुआ है.
दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें रात के अंधेरे में एक साया टहलता हुआ नजर आ रहा है. इसे लेकर के पूरे इलाके में भूत प्रेत से जुड़ी अफवाहें गर्म हो गई है तो दूसरी तरफ पुलिस इसकी जांच कर रही है पुलिस का कहना है यह वीडियो जानबूझकर वायरल किया गया है. पुलिस का कहना है कि कहीं ना कहीं इसके पीछे अफवाह फैलाने की साजिश है. इसे लेकर पुलिस मुकदमा दर्ज कर दोषियों को सामने लाने की बात कर रही है पर जिस तरह से यह वीडियो वायरल वाले हुआ है उससे आसपास के लोगों में दहशत है. जब से वीडियो वायरल हुआ है तब से कॉलोनी के पार्क में कोई भी जाने से कतरा रहा है. इस मामले में वाराणसी के एडिशनल पुलिस कमिश्नर संतोष सिंह से बात की न्यूज स्टेट / न्यूज नेशन संवादाता सुशांत मुखर्जी ने....
Source : Sushant Mukherjee