वाराणसी में बहुमंजिला इमारत गिराने पहुंची वीडीए की टीम, यहीं एक लड़की की हुई थी मौत

वाराणसी विकास प्राधिकरण वाराणसी के सबसे व्यस्ततम इलाके में बने बहुमंजिला इमारत को गिराने पहुंची है वीडीए का दावा है की वे इमारत अवैध है और गलत तरीके से इसे बनाया गया है

author-image
Mohit Sharma
New Update
Varanasi

Varanasi ( Photo Credit : News Nation)

Advertisment

वाराणसी के दशाश्वमेध क्षेत्र में स्थित काशी विश्वनाथ मंदिर से कुछ दूरी पर बड़ादेव इलाके में 6 मंजिला अवैध निर्माण पर वाराणसी विकास प्राधिकरण का बुलडोजर चल रहा है.  बीते 7 सितंबर को इसी अवैध निर्माणाधीन इमारत से गिरे मलबे के चलते एक लकड़ी की मौत हुई थी.  लड़की चंदौली जिला के रामनगर इंडस्ट्रियल एरिया की रहने वाली थी. इस इमारत के बारे में वाराणसी विकास प्राधिकरण के संयुक्त सचिव का कहना है की ये इमारत पूरी तरह से अवैध है. इसके लिए हमने भवन स्वामी को नोटिस भी भेजा था और फिर खुद से तोड़ने के लिए समय भी दिया पर नहीं तोड़ा गया. इसकी जानकारी पुलिस को भी दी गई थी. इसी बीच लड़की की मौत भी इसी इमारत के इट के गिरने से हुई और अब इस बहुमंजिला इमारत को गिराया जा रहा है पर इस बात का जवाब वाराणसी विकास प्राधिकरण के पास नही है की आखिर बिना किसी  एनओसी के इतना बड़ा बिल्डिंग कैसे बन गया है।

वाराणसी विकास प्राधिकरण वाराणसी के सबसे व्यस्ततम इलाके में बने बहुमंजिला इमारत को गिराने पहुंची है वीडीए का दावा है की वे इमारत अवैध है और गलत तरीके से इसे बनाया गया है पर इतनी बड़ी इमारत सबसे समाने बन कैसे गई और इस कारण दुर्घटना में एक लड़की की मौत हो गई इसका जवाब किसी के पास नहीं है.महिला की मौत के बाद वाराणसी विकास प्राधिकरण ने जांच की तो पाया था बहुमंजिला निर्माणाधीन इमारत को अवैध

Source : Sushant Mukherjee

varanasi-news वाराणसी Varanasi News today Vice President of Varanasi Development Authority Varanasi Development Authority
Advertisment
Advertisment
Advertisment