Video: जाको राखे साइयां मार सके न कोय...स्कूटी सवार महिला को कार ने मारी टक्कर, हवा में उछली, फिर हुआ चमत्कार

Noida Viral Video: उत्तर प्रदेश के नोएडा से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसकी चर्चा हर तरफ हो रही है. सोशल मीडिया पर इसका वीडियो भी वायरल हो रहा है. दरअसल, स्कूटी सवार एक लड़की को एक कार टक्कर मार देती है, जिसके बाद युवती हवा में उछल जाती है और

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
Noida girl stuck on elevated flyover piller
Advertisment

जाको राखे साइयां मार सके न कोय.. ये कहावत इस घटना पर बिल्कुल सटीक बैठती है. मामला है उत्तर प्रदेश के नोएडा का जहां शनिवार को एक हादसा होता है. यहां सेक्टर 25 में एक अज्ञात वाहन ने एक स्कूटी सवार लड़की को टक्कर मार दी. जिससे लड़की हवा में उड़ गई और पुल के खंभे (पिलर) पर गिर गई.

इसके बाद उसे सकुशल बाहर निकाल लिया गया, जो कि राहत की बात है. अब इस पूरे घटनाक्रम की चर्चा पूरे सोशल मीडिया पर हो रही है, लोग कह रहे हैं कि जा को राखे साइयां मार सके न कोय. फिलहाल, लड़की को मामूली चोटें आई हैं, जिसके बाद उसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है. बताया जा रहा है कि लड़की को बचाने के लिए घटना के बाद दो लोग पुल के खंभे पर उतर गए थे. 

नोएडा से गाजियाबाद जा रही थी लड़की 

जानकारी के मुताबिक मामला नोएडा सेक्टर 20 थाना क्षेत्र के अंतर्गत सेक्टर 25 का है. यहां लड़की स्कूटी से किसी काम से बाहर निकली थी. इसी दौरान एक वाहन ने इतनी तेज टक्कर मारी कि लड़की हवा में उड़कर पिलर पर गिर गई और उसी में फंस गई. इस घटना के संबंध में एडीसीपी मनीष कुमार मिश्रा ने बताया कि एक लड़की नोएडा से गाजियाबाद की ओर जा रही थी, इस बीच उसकी स्कूटी दुर्घटना का शिकार हो गई और वह उछलकर एक एलिवेटेड रोड के पिलर के बेस पर जा गिरी. 

लड़की के बयानों के आधार पर कार्रवाई

सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और फायर की रेस्क्यू टीम ने लड़की को सुरक्षित बचा लिया. युवती को मामूली चोटें आई हैं, जिसके बाद उसे एंबुलेंस से अस्पताल भेजा गया. वहीं, बचाव के लिए वहां मौजूद दो लोगों को भी नीचे उतारा गया. मिली जानकारी के अनुसार वैगनआर कार ने स्कूटी में टक्कर मारी थी. फिलहाल कार को पुलिस ने जब्त कर लिया है. अब लड़के बयानों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

UP News UP up latest news Noida Accident in Noida
Advertisment
Advertisment
Advertisment