कानपुर एनकाउंटर में मारे गाए विकास दुबे (Vikas Dubey) की गिरफ्तारी पर 5 लाख रुपये का इनाम घोषित किया गया. उसकी गिरफ्तारी उज्जैन से की गई थी. अब ऐसे में कानपुर पुलिस के सामने यह असमंजस है कि इनाम की राशि किसे दी जाए. अब इसे लेकर यूपी पुलिस ने एमपी पुलिस को एक चिट्ठी लिखी है.
फूलवाले ने की थी पहचान
विकास दुबे की गिरफ्तारी के बाद उज्जैन के एसपी मनोज कुमार सिंह ने कहा था कि विकास दुबे की पहचान सबसे पहले एक फूल दुकानदार ने की थी. उसी ने इसकी जानकारी पुलिस को दी थी. दूसरी तरफ महाकाल मंदिर की सुरक्षा में निजी सिक्यूरिटी कर्मी भी उसकी गिरफ्तारी का दावा कर रहे हैं. ऐसे में उज्जैन पुलिस के लिए भी यह तय करना मुश्किल है, इनाम किसे दिया जाए.
यह भी पढ़ेंः Rajasthan Crisis Live: हरीश साल्वे ने स्पीकर की भूमिका पर सवाल उठाया, बोले- स्पीकर की मंशा ठीक नहीं
उज्जैन पुलिस को मिली है चिट्ठी
कानपुर पुलिस ने इनाम की राशि को लेकर उज्जैन पुलिस को एक चिट्ठी लिखी है. यूपी पुलिस यह जानना चाहती है कि विकास दुबे की गिरफ्तारी में किसकी भूमिका थी. उज्जैन एसपी मनोज कुमार सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा है कि कानपुर एसएसपी का हमें पत्र मिला है. उस पत्र में उन्होंने विकास दुबे पर घोषित इनाम का जिक्र किया है, साथ ही वह जानना चाहते हैं कि इनाम की राशि किसे दिया जाए.
यह भी पढ़ेंः Video: अमर दुबे से जबरन शादी की बात कहने वाली खुशी का डांस वीडियो आया सामने
कमेटी तय करेगी किसे मिले इनाम
विकास दुबे की गिरफ्तारी के लिए 5 लाख रुपये की इनाम राशि किसे मिले इस लेकर एक कमिटी गठित की गई है. इस कमेटी की रिपोर्ट के ाधार पर ही तय किया जाएगा कि इनाम की राशि किसे दी जाए. यह कमेटी तीन दिन के अंदर अपनी रिपोर्ट सौंपेगी.
Source : News Nation Bureau