Advertisment

बालिग था मुठभेड़ में मारा गया विकास दुबे का साथी प्रभात, फर्जी थी टीसी

कानपुर पुलिस का दावा है कि फरीदाबाद से कानपुर लाते वक्त कथित मुठभेड़ में मारा गया कानपुर के बिकरु कांड (Bikru Case) का आरोपी प्रभात मिश्र (Prabhat Mishra) उर्फ कार्तिकेय बालिग था.

author-image
Kuldeep Singh
New Update
Kanpur Encounter

बालिग था मुठभेड़ में मारा गया विकास दुबे का साथी प्रभात, फर्जी थी टीसी( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

कानपुर पुलिस का दावा है कि फरीदाबाद से कानपुर लाते वक्त कथित मुठभेड़ में मारा गया कानपुर के बिकरु कांड (Bikru Case) का आरोपी प्रभात मिश्र (Prabhat Mishra) उर्फ कार्तिकेय बालिग था. उसने फर्जी स्थानांतरण प्रमाण पत्र (टीसी) के जरिए कागजों में अपनी उम्र चार साल घटाई थी. बिल्हौर के पुलिस क्षेत्राधिकारी संतोष सिंह ने  दावा किया कि जांच के दौरान सामने आया कि प्रभात ने फर्जी टीसी के जरिए अपनी उम्र को जानबूझकर चार साल घटा लिया और हाई स्कूल में दाखिला लेकर 2018 की परीक्षा में पास हो गया.

यह भी पढ़ेंः कानपुर हत्याकांड का वांटेड और विकास दुबे का सहयोगी शिवम दुबे STF के हत्थे चढ़ा

संतोष सिंह ने बताया कि प्रभात ने स्कूल के अंक पत्र की बुनियाद पर अपना आधार कार्ड बनवा लिया. पुलिस ने इस सिलसिले में कुछ दस्तावेजों को सार्वजनिक किया. गौरतलब है कि प्रभात के परिवार ने करीब एक हफ्ते पहले उसकी हाईस्कूल की मार्कशीट और आधार कार्ड दिखाते हुए कहा था कि मुठभेड़ के वक्त वह नाबालिग था. प्रभात पर दो जुलाई की दरमियानी रात को बिकरू गांव में आठ पुलिसकर्मियों की हत्या में शामिल होने का आरोप था.

यह भी पढ़ेंः राखी के त्योहार से पहले मणिपुर की बहनों के लिए आज बड़ा दिन है, जानें PM मोदी ने ऐसा क्यों कहा

पुलिस ने कार्तिकेय को आठ जुलाई को फरीदाबाद में गिरफ्तार किया था. उसे ट्रांजिट रिमांड पर लाते वक्त नौ जुलाई को कानपुर के पनकी इलाके में पुलिस की गाड़ी की हवा निकल गई थी, जिसे ठीक करते वक्त प्रभात ने कथित रूप से एक पुलिसकर्मी की पिस्तौल छीन कर उस पर गोली चलाई. जवाबी कार्रवाई में प्रभात मारा गया था. इसके एक दिन बाद एसटीएफ ने मुठभेड़ में बिकरू कांड के मुख्य आरोपी विकास दुबे (Vikas Dubey) को भी मार गिराया था.   

Source : News Nation Bureau

vikas-dubey-case vikas-dubey-encounter UP STF kanpur encounter case
Advertisment
Advertisment
Advertisment