यूपी में पंचायत चुनाव के तीसरे चरण के लिए 20 जिलों में मतदान जारी

पंचायत चुनाव (Panchayat Elections) के तीसरे चरण के लिए आज सुबह सात बजे से 20 जिलों में मतदान शुरू हो चुका है.

author-image
Nihar Saxena
एडिट
New Update
UP Panchayat Elections

पंचायत चुनाव के लिए 20 जिलों में हो रहा है यूपी में मतदान.( Photo Credit : न्यूज नेशन)

Advertisment

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में पंचायत चुनाव (Panchayat Elections) के तीसरे चरण के लिए आज सुबह सात बजे से 20 जिलों में मतदान शुरू हो चुका है. कई जगह पर मतदान संवेदनशील होने के कारण सुरक्षा व्यवस्था काफी मजबूत है. 15 अप्रैल को संपन्न हुए पहले चरण के चुनाव में 71 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया था, जबकि 19 अप्रैल को हुए दूसरे चरण के चुनाव में 73 प्रतिशत मतदान हुआ. केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (Smriti Irani) के संसदीय क्षेत्र अमेठी के 2430 बूथों पर वोटिंग हो रही है. इसी बीच रविवार रात ही मेरठ में काफी बवाल हो गया है.

30571613 मतदाता 49789 मतदान केंद्र पर डालेंगे वोट
पंचायत चुनाव के तीसरे चरण में फिरोजाबाद और कासगंज जिले में सोमवार सुबह सात बजे से मतदान शुरू हो गया. दोनों जिलों में मतदान को लेकर सुरक्षा और कोविड से बचाव के लिए पुलिस प्रशासन ने पुख्ता इंतजाम करने का दावा किया हैं. राज्य के बीस जिलों में सात बजे से 30571613 मतदाता 49789 मतदान केंद्र पर आज अपने अधिकार का प्रयोग कर रहे हैं. यह लोग 748 जिला पंचायत सदस्य, 18530 क्षेत्र पंचायत सदस्यों, 14379 ग्राम प्रधान व 180473 ग्राम पंचायत सदस्य पदों के लिए मैदान में उतरे प्रत्याशियों के भाग्य विधाता बनेंगे. मतदान सुबह सात बजे से शुरू हो गया है, जो कि शाम छह बजे तक चलेगा. 11 घंटे तक होने वाले मतदान में कोरोना संक्रमित को भी वोटिंग करने का मौका दिया जा रहा है.

यह भी पढ़ेंः 9 बजे तक 5 फीसद मतदान, अभिषेक बनर्जी ने डाला वोट

जिलों में चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था
राज्य निर्वाचन आयोग के आयुक्त मनोज कुमार ने सभी संबंधित जिलों के जिला निर्वाचन अधिकारियों सहित निर्वाचन से जुड़े सभी अफसरों को निर्देश दिया है कि ऐसी बेहतर व्यवस्था कराई जाए कि किसी भी मतदान केंद्र पर पुनर्मतदान की स्थिति न बने. प्रदेश में आज अमेठी, उन्नाव, औरय्या, कानपुर देहात, कासगंज, चन्दौली, जालौन, देवरिया, पीलीभीत, फतेहपुर, फिरोजाबाद, बलरामपुर, बलिया, बाराबंकी, मेरठ, मुरादाबाद, मिजार्पुर, शामली, सिद्धार्थनगर और हमीरपुर जिलों में मतदान हो रहा है.

यह भी पढ़ेंः  रेलवे 24 घंटों में 140 मीट्रिक टन ऑक्सीजन पहुंचाएगा, लखनऊ भी संकट से उबरेगा

सात मार्च से पुलिस चला रही विशेष अभियान
प्रदेश के एडीजी कानून-व्यवस्था प्रशांत कुमार ने बताया कि तीसरे चरण के मतदान के लिए 509 निरीक्षक, 7600 उपनिरीक्षक, 15736 मुख्य आरक्षी, 56251 आरक्षी, 66444 होमगार्ड, 2473 पीआरडी जवान व 6282 रिक्रूट आरक्षी मुस्तैद हैं. इसके अलावा 55 कंपनी व दो प्लाटून पीएसी व दस कंपनी सीएपीएफ के जवान भी संवेदनशील क्षेत्रों में मुस्तैद है. प्रदेश में सात मार्च से विशेष अभियान के तहत पुलिस कार्रवाई की जा रही है, जिससे पंचायत चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराया जा सके.

HIGHLIGHTS

  • यूपी के 20 जिलों में पंचायत चुनाव के लिए डाले जा रहे वोट
  • 30571613 मतदाता 49789 मतदान केंद्र पर कर रहे मतदान
  • कोरोना संक्रमित को भी वोटिंग करने का मौका 
Yogi Adityanath smriti irani Uttar Pradesh उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ Third Phase Voting स्मृति ईरानी Panchayat Elections पंचायत चुनाव तीसरा चरण मतदान
Advertisment
Advertisment
Advertisment