Advertisment

UP By-Election 2024: यूपी के 9 सीटों पर मतदान, वोटिंग में कुंदरकी सबसे आगे

UP By-Election 2024: 20 नवंबर को उत्तर प्रदेश के 9 सीटों पर बुधवार को मतदान किया गया. शाम 5 बजे के आंकड़ों के में सबसे ज्यादा वोट कुंदरकी में डाले गए.

author-image
Vineeta Kumari
New Update
voters in up election

यूपी के 9 सीटों पर मतदान

Advertisment

UP By-Election 2024: 20 नवंबर को उत्तर प्रदेश के 9 सीटों पर मतदान किया गया. सुबह 7 बजे से इन सभी सीटों पर वोटिंग शुरू हुई. इन सभी 9 सीटों पर कुल 3435974 मतदाताओं ने अपने मत्ताधिकार का उपयोग किया. इन 9 सीटों से 90 प्रत्याशी चुनावी मैदान में है. इनमें से 11 महिला उम्मीदवार हैं. आज शाम 5 बजे तक वोटिंग हुई. बता दें कि इन 9 सीटों में गाजियाबाद, मीरापुर, कुंदरकी, करहल, कटेहरी, सीसामऊ, मझवां, फूलपुर, खैर सुरक्षित शामिल है. 

9 सीटों पर मतदान

बता दें कि सबसे ज्यादा वोटर्स गाजियाबाद में हैं और सबसे कम वोटर्स सीसामऊ में हैं. शाम 5 बजे तक सबसे ज्यादा वोट मुस्लिम बहुल इलाके कुंदरकी में डाले गए हैं. वहीं, बीजेपी इलाके में वोटर्स सुस्त नजर आए.

यह भी पढ़ें- Maharashtra Jharkhand Election live: झारखंड में सुबह 11 बजे तक 31 फीसदी मतदान, महाराष्ट्र सिर्फ 18 प्रतिशत पड़े वोट

वोटिंग में सबसे आगे कुंदरकी

शाम 5 बजे तक के फायनल आंकड़ों में कुंदरकी सीट सबसे आगे रही. कुंदरकी में 57.32 फीसदी, मीरापुर में 57.02 फीसदी, कटेहरी में 56.69 फीसदी, करहट में 53.92 फीसदी, मझवां में 50.41 फीसदी, खैर में 46.35 फीसदी,  सीसामऊ में 49.03 फीसदी, फूलपुर में 43.43 फीसदी और गाजियाबाद में 33.30 फीसदी वोट रिकॉर्ड किया गया.

दोपहर 3 बजे तक इतने फीसदी वोट

यूपी की 9 विधानसभा सीटों पर दोपहर 3 बजे सबसे ज्‍यादा वोट कुंदरकी में दर्ज किया गया. कुंदरकी में 50.03 फीसदी मतदान किया गया. कुंदरकी के बाद कटेहरी में 49.29 फीसदी, मीरापुर में 49.06 फीसदी,  करहल में 44.70 फीसदी, मझवां में 43.64 फीसदी, खैर में 39.86 फीसदी और फूलपुर में 35.58 फीसदी मतदान दर्ज किया गया.

दोपहर 1 बजे तक मतदान फीसदी

कुंदरकी में दोपहर 1 बजे तक 41.01 फीसदी मतदान किया गया. इसके अलावा मीरापुर सीट पर 36.77 फीसदी मतदान, करहल सीट पर 32.29 फीसदी वोटिंग, सीसामऊ सीट पर 28.50 फीसदी वोटिंग, खैर विधानसभा सीट पर 28.80 प्रतिशत वोटिंग, मझवां सीट पर 31.68 प्रतिशत वोटिंग, गाजियाबाद सीट पर 20.92 फीसदी वोटिंग, फूलपुर सीट पर 26.67 फीसदी मतदान और कटेहरी सीट पर 36.54 प्रतिशत मतदान किया गया. दोपहर 1 बजे तक सबसे ज्यादा वोटिंग फीसदी कुंदरकी की दर्ज की गई. वहीं, अब तक दूसरे नंबर पर कटेहरी और तीसरे नंबर पर करहट सीट रही.

सुबह 11 बजे तक कुंदरकी में सबसे ज्यादा मतदान

सुबह 11 बजे तक कुंदरकी में वोटिंग फीसदी 28.54 फीसदी दर्ज की गई. वहीं, मीरापुर में वोटिंग फीसदी 26.18 फीसदी हुआ है. इसके अलावा कटेहरी में 24.28 फीसदी, करहल सीट पर 20.71, झवां में 20.41 फीसदी, खैर में 19.18 फीसदी,  फूलपुर में 17.68 फीसदी, सीसामऊ में 15.91 फीसदी और गाजियाबाद में 12.8 फीसदी और म मतदान दर्ज किया गया.

Uttar Pradesh उत्तर प्रदेश UP by-election result up by election UP by-elections NEWS UP by election 2024
Advertisment
Advertisment
Advertisment