Weather Update: दिल्ली एनसीआर में भीषण गर्मी का प्रकोप देखने को मिल रहा है. एक तरफ सूरज की तपिश तो दूसरी तरफ चल रही गर्म हवाओं ने लोगों को बेहाल किया हुआ है. तो वहीं डॉक्टर यह सलाह दे रहे हैं कि घर से अगर आप बाहर निकल रहे हैं तो अपने आप को पूरी तरह से कवर करके निकले. ताकि हीट वेव से बचा जा सके. वहीं दूसरी तरफ बीच-बीच में पेय पदार्थ पीते रहे. गर्मी से बचने के लिए आपको लोग लस्सी का सेवन करते हुए आपको दिखाई दे जाएंगे. लोगों का कहना है कि गर्मी बहुत ज्यादा है तो ऐसे में लस्सी पीकर गर्मी से बचने की कोशिश की जा रही है. दूसरी तरफ मौसम विभाग का यह कहना है कि अभी गर्मी का पारा और भी अधिक चढ़ेगा. यानी साफ है कुछ दिनों तक पढ़ रही भीषण गर्मी से लोगों को राहत मिलती हुई दिखाई नहीं दे रही है.
ऐसे मरीज़ का शरीर सारा पानी सोंक लेता है और त्वचा पूरी सूख जाती है, यानी पसीना नहीं आता..डॉ. अरविंद बताते हैं कि यदि ब्रेन स्ट्रोक आने पर समय से इलाज नहीं कराया गया, तो यह जानलेवा भी साबित हो सकता है. ऐसे में ब्रेन स्ट्रोक और हीट स्ट्रोक से बचने के लिए कड़ी धूप में सिर और मूंह को पूरी तरह ढककर बाहर निकलना और पानी पीकर बॉडी हाइड्रेट रखने की डॉक्टर्स सलाह देते हैं.
Source : News Nation Bureau